खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण की मांगी गई सूचना
शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार स्थानांतरित हुए खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण करने की सूचना बीएसए रिद्धी पाण्डेय से मांगी गई है।
अमन यात्रा , लखनऊ / कानपुर देहात। शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार स्थानांतरित हुए खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण करने की सूचना बीएसए रिद्धी पाण्डेय से मांगी गई है। गुरुवार को सहायक शिक्षा निदेशक जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बेसिक ने बीएसए को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है कि ऐसे कितने खण्ड शिक्षा अधिकारी आपके जनपद में हैं जिन्होंने स्थानांतरित ब्लॉक में कार्यभार ग्रहण किया है, साथ ही अन्य जनपदों के लिए स्थानांतरित किए गए कितने खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्यमुक्त किया गया है एवं अन्य जनपदों से आए कितने खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण कराया गया है।
ये भी पढ़े- यूपी बोर्ड परीक्षा में मेडिकल का नहीं चलेगा कोई बहाना
सहायक शिक्षा निदेशक ने आगरा, मथुरा, बलिया, बुलन्दशहर, मैनपुरी, फिरोजाबाद, बिजनौर, कानपुर नगर, सीतापुर, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव, हमीरपुर, हरदोई, फैजाबाद, सुल्तानपुर, भदोही, गोण्डा जनपदों के बीएसए को एक दिन के अंदर ऐसे खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण की सूचना निर्धारित प्रारुप पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण करने की सूचना जल्द ही निदेशालय को उपलब्ध करा दी जाएगी अभी हाल ही में पत्र प्राप्त हुआ है।