सीडीओ सौम्या ने गौशालाओं में समुचित व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखे जाने के द्रष्टिगत जनपद स्तर पर डिस्टिक मॉनीटरिंग सेल का किया गठन
बताते चले कि दिनांक 03-01-2023 को अपर मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में निर्देश प्रदान किये गये थे की जनपद स्तर पर डिस्टिक मॉनीटरिंग सेल का गठन करते हुए गौशालाओं में बेसहारा / निराश्रित गौवंशों का संरक्षण, हरा चारा, धूनी चोकर आदि की व्यवस्था एवं गौवंशों की चिकित्सा की नियमित मॉनीटरिंग कराई जाए, उपरोक्त के तहत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा कि जनपद स्तर पर डिस्टिक मॉनीटरिंग सेल का गठन किया जाये।
- जनपद स्तर पर संचालित मॉनीटरिंग सेल का टोल फ्री नम्बर 18002701988 है.
- डिस्टिक मॉनीटरिंग सेल द्वारा गौशालाओं में बेसहारा / निराश्रित गौवंशों का संरक्षण, हरा चारा, धूनी चोकर आदि की व्यवस्था एवं गौवंशों की चिकित्सा आदि की, की जायेगी मॉनीटरिंग
अमन यात्रा, कानपुर देहात। बताते चले कि दिनांक 03-01-2023 को अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में निर्देश प्रदान किये गये थे की जनपद स्तर पर डिस्टिक मॉनीटरिंग सेल का गठन करते हुए गौशालाओं में बेसहारा / निराश्रित गौवंशों का संरक्षण, हरा चारा, धूनी चोकर आदि की व्यवस्था एवं गौवंशों की चिकित्सा की नियमित मॉनीटरिंग कराई जाए, उपरोक्त के तहत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा कि जनपद स्तर पर डिस्टिक मॉनीटरिंग सेल का गठन किया जाये।
ये भी पढ़े- समाजसेवियों ने स्टाल लगाकर चाय व बिस्किट का किया वितरण
समिति के पदाधिकारियों द्वारा गौशालाओं में बेसहारा / निराश्रित गौवंशों का संरक्षण, हरा चारा, धूनी चोकर आदि की व्यवस्था एवं गौवंशों की चिकित्सा की मॉनीटरिंग की जायेगी। कार्यालय समय प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक जनपद स्तर पर संचालित मॉनीटरिंग सेल का टोल फ्री नम्बर 18002701988 है. इसके अतिरिक्त निम्नानुसार गठित डिस्टिक मॉनीटरिंग सेल के कम संख्या 01 से 03 तक के अधिकारी प्रतिदिन 24 घण्टे उनके सम्मुख अंकित मोबाइल नम्बर पर उपलब्ध रहेगे।
ये भी पढ़े- डीएम नेहा व एसपी सुनीति ने सड़क सुरक्षा माह हेतु जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
अतः उक्त के कम में निम्नानुसार डिस्टिक मॉनीटरिंग सेल का गठन किया जाता है– इसमें डा० भगवान सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर अकबरपुर कानपुर देहात मो० नं० 7905719046 अध्यक्ष, आशुतोष शुक्ला, अपर जिला बचत अधिकारी, कानपुर देहात मो० नं० 9721521911 उपाध्यक्ष, अशोक सचान, अपर सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, कानपुर देहात मो० नं० 9129471270 सौरभ कुमार गुप्ता, पशुधन प्रसार अधिकारी, करीसा लालपुर, कानपुर देहात। निखिल कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी, कानपुर देहात। दीपेन्द्र शेखर, तकनीकी सहायक, कार्यालय उप निदेशक कृषि, कानपुर देहात सदस्यगण नामित किया गया है।