अमन यात्रा, कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में गोवंशों को गोशाला में संरक्षण किए जाने, बन रहे अस्थाई गौशाला निर्माण, गोवंशों को हरा चारा आदि की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में समस्त पंचायत सचिव, एडीओ पंचायत के साथ आयोजित की गई।
ये भी पढ़े- शीत लहर के चलते रॉबिन हुड आर्मी पुखरायाँ की टीम ने किया चाय वितरण
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत सचिव द्वारा अस्थाई बाड़े के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि जल्द से जल्द जो लक्ष्य दिए गए हैं उसके सापेक्ष अस्थाई बाड़े का निर्माण पूर्ण कराया जाए तथा घूम रहे निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए, उनके लिए हरा चारा, चूनी चोकर एवं ठंड से बचाव हेतु संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त की जाए। वहीं उन्होंने समस्त एडीओ पंचायतों को चल रहे कार्यों में अति शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वही मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड में तेजी लाएं तथा ज्यादा से ज्यादा कार्ड प्रतिदिन बनाए जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार को पाच लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क मिलता है, इसमें किसी तरह की लापरवाही ना की जाए । इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखपुर भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिलाष बाबू तथा समस्त पंचायत सचिव एवं एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती सोमवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कानपुर नगर की किदवई नगर सीट…
प्रयागराज, दिनांक 14 दिसंबरl प्रयागराज में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के…
कानपुर देहात: भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने आज भारत में चुनावों में पारंपरिक मतपत्र प्रणाली…
प्रयागराजl जय शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर का 46वां जन्मदिन आज अलोपी बाग रामलीला…
प्रयागराजl सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के संयुक्त तत्वावधान में…
This website uses cookies.