कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों के साथ बीएसए कार्यालय में समीक्षा बैठक की।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों के साथ बीएसए कार्यालय में समीक्षा बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने की। उन्होंने समस्त जिला समन्वयकों व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान यदि कोई अध्यापक बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित पाया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। बैठक के दौरान विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 14 मूलभूत सुविधाओं से संतृप्तकरण की स्थिति, कायाकल्प निर्माण कार्य, सामुदायिक सहभागिता, जर्जर विद्यालयों की समीक्षा, समेकित शिक्षा, गुणवत्ता शिक्षा आदि पर चर्चा की गई। इसके अलावा छात्र उपस्थिति, फर्नीचर आपूर्ति एवं अन्य बिंदुओं पर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में खंड शिक्षाधिकारी मलासा संजय गुप्ता, खंड शिक्षाधिकारी सरवनखेड़ा / अकबरपुर अजब सिंह, खंड शिक्षाधिकारी अमरौधा आनंद भूषण, खंड शिक्षाधिकारी संदलपुर चंद्रजीत सिंह, खंड शिक्षाधिकारी झींझक प्रियंका चौधरी, खंड शिक्षाधिकारी राजपुर अजीत सिंह, खंड शिक्षाधिकारी डेरापुर ईश्वरकांत मिश्रा, खंड शिक्षाधिकारी रसूलाबाद मनोज पटेल, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता विनय विश्वकर्मा, जिला समन्वयक ट्रेनिंग प्रशिक्षण सौरभ श्रीवास्तव, जिला समन्वयक निर्माण अमित दीक्षित, जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन देशवीर सिंह, लेखाकार एसएसए करुणा शंकर शुक्ला, सहायक लेखाकार एसएसए अनिल, अभिषेक द्विवेदी, वरिष्ठ लिपिक प्रदीप सिंह, रामकृपाल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button