जीजीआईसी पुखरायां में गणतंत्र महोत्सव की रही धूम , मंत्री राकेश बोले – शहीदों की कुर्बानी कभी नहीं भुला सकते है
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा स्थित जीजीआईसी में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने भी प्रतिभाग किया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा स्थित जीजीआईसी में गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने भी प्रतिभाग किया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
वहीं कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री तथा प्रधानाचार्या ने मौजूद लोगों तथा छात्र छात्राओं को संबोधित भी किया।गुरुवार को तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा स्थित जीजीआईसी में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया झंडारोहण विद्यालय की प्रधानाचार्या कामिनी पाल ने किया ।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे दूरदराज के लोगों ने खूब सराहा वहीं कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने भी प्रतिभाग लिया तथा मौजूद लोगों तथा छात्र छात्राओं को संबोधित भी किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देशभक्तों ने देश के लिए एक बड़ी कुरवानी दी है हम उन्हे कभी नहीं भुला सकते है।
भारत एक लोकतांत्रिक देश है लोकतंत्र में रहने वाले लोगों के पास यह चुनने का अवसर होता है कि उनके देश का नेतृत्व कौन करेगा भले ही अब तक बहुत प्रगति हुई है फिर भी कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है जैसे कि प्रदूषण ,गरीबी,बेरोजगारी आदि हम सभी इन मुद्दों को हल करने और अपने देश को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं कार्यक्रम को प्रधानाचार्या कामिनी पाल ने भी संबोधित किया तथा गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता अनुप्रिया गौतम, रोमिल गुप्ता,अलका चौहान,अमिता दुबे,आनंद तिवारी, नीलिमा, साधना सिंह राकेश पांडेय,संजय सोनकर,जीतेंद्र तिवारी,जवाहरलाल,अजय वर्मा सहित छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे।