पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य कल जनपद में
उत्तराखंड प्रदेश की पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण पुष्टाहार एवं कानपुर देहात जनपद की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य 8 फरवरी को कानपुर देहात पहुंच रही है।
- 8 फरवरी को अपराह्न 3:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहेंगी उपस्थित
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। उत्तराखंड प्रदेश की पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण पुष्टाहार एवं कानपुर देहात जनपद की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य 8 फरवरी को कानपुर देहात पहुंच रही है। श्रीमती मौर्या झांसी से चलकर कानपुर देहात जिला मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन 12:00 बजे पहुंचेगी और रनिया स्थित रिसोर्ट में आयोजित बजट सत्र पर चर्चा करने के बाद जिला मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी।
ये भी पढ़े- 72 वर्षीय बुजुर्ग पर लगा 16 वर्षिय नाबालिग को कमरे में बंद कर अश्लीलता का आरोप, मामला दर्ज
उक्त आशय की जानकारी उनके निजी सचिव सुरेश कुमार द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई वही भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया छायाकार बंधुओं को आमंत्रित किया गया है।