कानपुर देहात

फरवरी माह के वेतन से होगी इनकम टैक्स कटौती

वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी ने सभी विकासखंडों के खंड शिक्षाधिकारियों को शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आयकर गणना फॉर्म को प्राप्त कर उनके आयकर कटौती की सूची दिनांक 17 जनवरी से 4 फरवरी 2023 के मध्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे किंतु खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अभी यह सूचना कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गई है जिसे देखते हुए लेखाधिकारी ने पुन: अनुस्मारक पत्र जारी किया है।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी ने सभी विकासखंडों के खंड शिक्षाधिकारियों को शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आयकर गणना फॉर्म को प्राप्त कर उनके आयकर कटौती की सूची दिनांक 17 जनवरी से 4 फरवरी 2023 के मध्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे किंतु खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अभी यह सूचना कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गई है जिसे देखते हुए लेखाधिकारी ने पुन: अनुस्मारक पत्र जारी किया है। पत्र में लिखा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 की आयकर विवरणियों का सघन परीक्षणोंपरान्त आयकर कटौतियों को मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट कर स्वप्रमाणित प्रति दिनांक 6 फरवरी 2023 तक वित्त एवं लेखा कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विकासखंड राजपुर द्वारा आयकर विवरणियों को उपलब्ध कराया जा चुका है।

जारी आदेश के अनुसार आयकर गणना फार्म जमा न करने वाले शिक्षकों का फरवरी माह का वेतन रोका जा सकता है। ऐसे शिक्षक जो अभी तक आयकर गणना फार्म जमा नहीं किए हैं वह तत्काल तीन प्रतियों में संबंधित कार्यालय में सभी दस्तावेज संलग्न कर जमा कर दें। खंड शिक्षा अधिकारियों को 8 फरवरी 2023 को सुबह 10 बजे तक प्रत्येक दशा में मानव संपदा पोर्टल पर आयकर कटौती अपडेट करते हुए अपने विकासखण्ड की आयकर विवरणियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

 

साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उक्त आयकर कटौती अपडेट करते समय माह जनवरी 2023 के वेतन से आपको उपलब्ध कराई गई सूची के क्रम में जिन शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों की 30000 अग्रिम आयकर कटौती की गई है का विशेष संज्ञान लेते हुए आयकर आगणन एवं कटौती तदनुसार करना सुनिश्चित करें। यदि किसी स्थिति में आयकर विवरणियों को ससमय उपलब्ध न कराने से माह फरवरी 2023 का वेतन विलम्ब हुआ व शासकीय धन की हानि होती है तो आपकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी सुनिश्चित होगी। प्रकरण अति महत्वपूर्ण है अतः पूर्ण गम्भीरता के साथ इसे ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

 

बताते चलें कानपुर देहात में इनकम टैक्स दाखिल करने के लिए सबसे पहले वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया था लेकिन शिक्षकों ने इस कार्य में तेजी नहीं दिखाई जिस कारण से खंड शिक्षा अधिकारी भी अभी तक इस कार्य को पूर्ण नहीं कर सके हैं अगर फरवरी माह के वेतन निर्गमन में कोई बाधा आती है तो उसके लिए शिक्षक स्वयं उत्तरदाई हैं।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,छत से गिरकर युवक की मौत

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जुरिया गांव…

14 hours ago

कानपुर देहात में यमुना में डूबे युवक का मिला शव,पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 20 घंटे के कड़ी मशक्कत कर निकाला शव

कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने…

14 hours ago

बच्चों के लिए आधार कार्ड बना जी का जंजाल, स्कूलों में नहीं हो पा रहा दाखिला

राजेश कटियार, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए भले ही आधार कार्ड…

18 hours ago

तेज रफ्तार डंफर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत,परिजन बेहाल

कानपुर देहात में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला।यहां पर एक तेज…

19 hours ago

कानपुर देहात में दाह संस्कार में गया युवक यमुना में डूबा,एनडीआरफ तलाश में जुटी

कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…

1 day ago

नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…

1 day ago

This website uses cookies.