विद्यालय बनेंगे आदर्श, होगा कायाकल्प, सुविधाओं के साथ स्मार्ट शिक्षा पर रहेगा जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) के तहत 3520 करोड़ रुपयों से जनपद के 22 विद्यालयों समेत प्रदेश के कुल 1760 विद्यालयों का कायाकल्प होगा।
- भदेशा गांव में बच्चों के साथ अध्यापकों में भी खुशी कि लहर दौड़ पड़ी
अमन यात्रा, कानपुर देहात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) के तहत 3520 करोड़ रुपयों से जनपद के 22 विद्यालयों समेत प्रदेश के कुल 1760 विद्यालयों का कायाकल्प होगा। केंद्रीय बजट में हुई घोषणा के अनुसार 1760 विद्यालयों को आदर्श मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक स्कूल को दो-दो करोड़ रुपये का बजट केंद्र की ओर से दिया जाएगा। अप्रैल में नए वित्तीय वर्ष में इसके लिए बजट जारी होगा।
इसके तहत प्रत्येक ब्लॉक से विद्यालयों का चयन किया गया है। इनको राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अपग्रेड किया जाएगा। इन स्कूलों में स्किल, कंप्यूटर, फिजिक्स केमेस्ट्री की लैब समेत अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां के विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय की तर्ज पर सभी महत्वपूर्ण व जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। मालूम रहे कि पीएम मोदी ने पांच सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर उक्त योजना की घोषणा की थी। इसमें पुराने स्कूलों को नया स्वरूप देने और स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने का काम किया जाना है।
पीएमश्री के तहत चयनित जनपद के विद्यालयों की सूची-
गवर्नमेंट इंटर कॉलेज पुखरायां, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर शिवली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोवाजाफूल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेरी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुढ़ावल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय झींझक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कहझरी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भदेशा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोगुमऊ, जूनियर हायर सेकेंडरी माल का पुरवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोलानिवादा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सनायाखेड़ा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रोशनमऊ, प्राथमिक विद्यालय सदरामऊ, प्राथमिक विद्यालय भाल 2, प्राथमिक विद्यालय भंदेमऊ, प्राथमिक विद्यालय बहाबलपुर, प्राथमिक विद्यालय मऊखास, प्राथमिक विद्यालय जलिहापुर, प्राथमिक विद्यालय बाढापुर, प्राथमिक विद्यालय दिलौलिया बांगर, प्राथमिक विद्यालय बन।