G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा , कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में मनरेगायोजन्तर्गत मानव दिवस सर्जन, 2021-22 तक के अपूर्ण कार्य, विलंबित भुगतान,आधार सीडिंग,अमृत सरोवर निर्माण, एरिया ऑफिसर ऐप्प से निरीक्षण एवं सोशल ऑडिट की ATR अपलोडिंग आदि बिन्दुओ की समीक्षा विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा की। जिसमें परियोजना निदेशक/ उपायुक्त मनरेगा,खण्ड विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखाकार व कंप्यूटर ऑपरेटर/ लेखासहयक मनरेगा द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मानव दिवस सृजन में विकास खण्ड अकबरपुर एवं डेरापुर के कार्यक्रम अधिकारी को कठोर चेतावनी के साथ लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। अपूर्ण कार्यों में विकास खण्ड मलासा व सरवनखेड़ा के कार्यक्रम अधिकारी को कठोर चेतावनी के साथ अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करने हेतु, एरिया ऑफिसर ऐप्प से निरीक्षण में झींझक, रसूलाबाद व सर्बनखेरा द्वारा माह में शून्य 0 निरीक्षण है समस्त को माह फ़रवरी एवं गत माह के शत प्रतिशत निरीक्षण करने हेतु, विलंबित भुगतान में सबसे ख़राब प्रगति मैंथा व सरवनखेड़ा की रही निर्देशित किया गया कि खराब प्रगति वाले लेखाकार से मनरेगा एक्ट अंतर्गत वसूली की जायेगी यदि सुधार नही किया गया।
ये भी पढ़े- पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित होंगी शिक्षक संकुल बैठकें
साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कठोर चेतावनी के साथ खण्ड विकास अधिकारी व लेखाकार को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2-2 अमृत सरोवर चयनित कर कार्य प्रारम्भ कराए, प्रगति पर अमृत सरोवर को BISAG पर पूर्णतः भी अंकित करें। उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्त बिन्दुओ पर एक सप्ताह में प्रगति सुनिश्चित करे,अन्यथा कठोर चेनावनी प्रतिकूल प्रवष्टि में परिवर्तित कर दी जाएगी जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
This website uses cookies.