कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
मरीज़ करिश्मा ने “डीएम नेहा” को ऐसा क्या बताया की चिकित्सकों लगा झटका
जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज प्रातः करीब 9:00 बजे जिला चिकित्सालय अकबरपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम ओपीडी कक्ष में चिकित्सकों की उपस्थिति जांची जिसमें ई0एन0टी0 के डॉ0 राम कुमार व अनुज शुक्ला एवं मौके पर कान के इलाज हेतु खड़े परिजनों से बात की.
- जिलाधिकारी नेहा ने जिला चिकित्सालय अकबरपुर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- जिलाधिकारी नेहा आज अपने पुराने अंदाज में दिखी, किये कई औचक निरीक्षण जिसके लिए वो जानी जाती है
- जिलाधिकारी को मौके पर शल्य चिकित्सक डॉ0 जसवीर सिंह, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ धर्मवीर चौधरी अनुपस्थित मिले व नेत्र चिकित्सक कक्ष भी बंद पाया गया।
अमन यात्रा , कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज प्रातः करीब 9:00 बजे जिला चिकित्सालय अकबरपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम ओपीडी कक्ष में चिकित्सकों की उपस्थिति जांची जिसमें ई0एन0टी0 के डॉ0 राम कुमार व अनुज शुक्ला एवं मौके पर कान के इलाज हेतु खड़े परिजनों से बात की, जिसमें मरीज़ करिश्मा द्वारा बताया गया कि वह समय से अस्पताल में आई थी पर चिकित्सक की अनुपस्थित होने से उनको इलाज में तकलीफ होती है।
इसके पश्चात अस्त रोग कक्ष का निरीक्षण किया जिसमें मौके पर उपस्थित डॉ0 एन0के0 बाजपई द्वारा बताया गया कि लगभग 09 मरीज़ रोजाना प्लास्टर हेतु आते हैं, तदोपरान्त उन्होंने टीकाकरण कक्ष का जायजा लिया व बाहर भीड़ देख कर उपस्थित चिकित्सक से तत्काल मरीजों के बैठने का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए, उन्होनें टीकाकरण हेतु टीके का भंडारण की स्थिति पूछी जिसमें बताया गया कि उचित मात्रा में भंडारण है। जिलाधिकारी को मौके पर शल्य चिकित्सक डॉ0 जसवीर सिंह, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ धर्मवीर चौधरी अनुपस्थित मिले व नेत्र चिकित्सक कक्ष भी बंद पाया गया।
इसके पश्चात सिटी स्कैन सेंटर, वन स्टॉप सेंटर, ट्रामा सेंटर आदि का निरीक्षण किया। मुख्य पशुचिकित्सक पुरुष भी अनुपस्थित मिले जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित चिकित्सकों के वेतन रोके जाने एवं स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।