परिषदीय शिक्षकों और कर्मचारियों का जीपीएफ व एनपीएस डाटा होगा ऑनलाइन
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय कर्मचारियों का जीपीएफ डाटा मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध होगा। वहीं जीपीएफ के आवेदन और स्वीकृति की व्यवस्था भी ऑनलाइन की जाएगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है।

- एक अप्रैल तक आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश
- वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी ने कानपुर नगर के वित्त एवं लेखाधिकारी से मांगी सूचना
लखनऊ/कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय कर्मचारियों का जीपीएफ डाटा मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध होगा। वहीं जीपीएफ के आवेदन और स्वीकृति की व्यवस्था भी ऑनलाइन की जाएगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा के सभी वित्त लेखाधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि जीपीएफ व एनपीएस से आच्छादित सभी कर्मियों का विवरण मानव संपदा के पे-रोल मॉड्यूल से मिलान कर लिया जाए। इसमें जो विसंगति हो, उसे तुरंत दूर किया जाए। साथ ही जीपीएफ से आच्छादित सभी कर्मियों का एक अप्रैल 2023 को उपलब्ध बैलेंस सुरक्षित कर लिया जाए।
जल्द ही इसे पोर्टल पर अपलोड करने की सुविधा दी जाएगी। पत्र आने के बाद कानपुर देहात की वित्त एवं लेखा अधिकारी शिवा त्रिपाठी ने तुरंत ही इस प्रकार करना शुरू कर दिया और उन्होंने कानपुर नगर के वित्त एवं लेखाधिकारी से अपने जनपद में आए हुए शिक्षकों के जीपीएफ लेजर अपूर्ण होने की बात कही। उन्होंने कानपुर नगर के वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र लिखकर अपने जनपद के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के कानपुर नगर के सेवाकाल में काटी गई धनराशियों के विवरण के साथ लेजर को पूर्ण कराने का अनुरोध किया है ताकि शिक्षकों को किसी भी प्रकार के आर्थिक नुकसान का सामना न करना पड़े।
महानिदेशक ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि ऐसे कर्मी जो अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से आए हैं, इनके जीपीएफ की गणना में विशेष सावधानी रखी जाए। अगर उनके पूर्व के जिले से विवरण न मिला हो तो पत्राचार कर उसे अपडेट करें। उन्होंने कहा कि अब मानव संपदा के पे-रोल मॉड्यूल पर सूची व सेवा पुस्तिका ऑनलाइन देखी जा सकेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.