उत्तरप्रदेशफतेहपुरफ्रेश न्यूज
तालाब की सफाई में मिला अज्ञात कंकाल
जनपद के बिंदकी नगर के काली जी मंदिर के तालाब की सफाई के दौरान तालाब के अंदर एक सड़ी गली लाश मिलने से लोगों में कौतूहल का विषय बन गया। यह लाश पूरी तरह से गल कर कंकाल में तब्दील हो चुकी है लाश मिलने की खबर आग की तरह पूरे कस्बे में फैल गई.

- लोगों के बीच दहशत और कयासों का दौर चालू।
फतेहपुर। जनपद के बिंदकी नगर के काली जी मंदिर के तालाब की सफाई के दौरान तालाब के अंदर एक सड़ी गली लाश मिलने से लोगों में कौतूहल का विषय बन गया। यह लाश पूरी तरह से गल कर कंकाल में तब्दील हो चुकी है लाश मिलने की खबर आग की तरह पूरे कस्बे में फैल गई. खबर लगते ही मौके पर लगी भारी भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन अभी तक यह नहीं ज्ञात तो सका है कि यह लाश कब कैसे और कहां से यहां आकर तालाब में डाली गई बताते चलें कि काली जी मंदिर के तालाब की सफाई के लिए जिलाधिकारी ने समाजसेवियों के साथ मिलकर सफाई करने का अभियान चलाया.
आज सुबह जब मजदूर सफाई करने के लिए तालाब में उतरे और ऊपर से काई को हटाया गया तो सफाई के दौरान एक इंसानी कंकाल मिलने से मजदूरों में कोहराम मच गया और कौतूहल के चलते मजदूरों ने उस कंकाल को निकाल कर बाहर लाए जैसे कंकाल बाहर निकाला गया तो यह अफवाह नगर में आग की तरह फैल गई और अफवाहों और कयासों का दौर शुरू हो गया।
इस लाश के बाबत जब कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लाश की शिनाख्त करवाई जा रही है लाश काफी पुरानी लगती है जो कंकाल में तब्दील हो चुकी है लेकिन कपड़े वगैरह पूरी तरह सुरक्षित है अभी तक लाश की पहचान नहीं हो सकी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.