G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में नगर निकाय एवं कायाकल्प की बैठक कर समीक्षा की। उन्होनें नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के विद्यालयों में कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। 31 मार्च तक सभी स्कूलों का मानक अनुसार कायाकल्प कराने के सख्त आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को उपलब्ध बजट के अनुसार कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा के दौरान नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतों में कूड़ा निस्तारण के लिए भूमि के चिन्हांकन एवं की जा रही कार्यवाहियों की विस्तार से जानकारी ली। वही जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि रसूलाबाद एवं झींझक नगरी निकाय में एमआरएफ सेंटर सक्रिय हैं तथा अन्य जगहों पर अभी सक्रियता न होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए, उन्होंने सभी एसडीएम एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्ड चौपाल लगाई जाए इसमें लोगों की समस्याओं का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाए।
ये भी पढ़े- हीट वेव से बचाव हेतु प्रशासन ने जारी किये निर्देश
इस दौरान उन्होंने जनपद के नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में चलाए जा रहे सफाई के विशेष अभियान की भी जानकारी ली तथा समस्त नगरीय क्षेत्रों में नियमित सफाई एवं फागिंग कराये जाने के निर्देश दिये। नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थित निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त गोशालाओं में संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए जाने हेतु निर्देशित किया । जिलाधिकारी ने कहा कि जनता को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से साफ सफाई, सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक करें।
तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) के कार्यों की समीक्षा के दौरान पीएम स्वनिधि योजना से ज्यादा से ज्यादा गरीब जनता को लाभान्वित किए जाने हेतु निर्देशित किया, वहीं पीएम स्वरोजगार योजना में कंचौसी, राजपुर, रनिया में कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने परियोजना अधिकारी को इस में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवम् मलिन बस्ती विकास योजना की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारीगण सहित सभी नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
This website uses cookies.