मंगटा गाँव मे क्षेत्राधिकारी एवं एसडीएम के द्वारा मीटिंग कराई गई
थाना गजनेर क्षेत्र के पुलिस चौकी मंगटा में कराई गई मीटिंग। बताते चलें कि 13 फरवरी 2020 को मगंटा में पोस्टर फाड़ने के कारण दो पक्षों में हुई थी लड़ाई जिसके चलते मंगटा मे अस्थाई पुलिस चौकी की गठन की गई थी और पीएसी की एक बटालियन भी तैनात की गई थी जो आज भी तैनात है।

- 13 फरवरी 2020 को मगंटा में पोस्टर फाड़ने के कारण दो पक्षों में हुई थी
सचिन सिंह, सरवनखेड़ा। थाना गजनेर क्षेत्र के पुलिस चौकी मंगटा में कराई गई मीटिंग। बताते चलें कि 13 फरवरी 2020 को मगंटा में पोस्टर फाड़ने के कारण दो पक्षों में हुई थी लड़ाई जिसके चलते मंगटा मे अस्थाई पुलिस चौकी की गठन की गई थी और पीएसी की एक बटालियन भी तैनात की गई थी जो आज भी तैनात है।
ये भी पढ़े- हेडमास्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर सीसीएल करा लिया स्वीकृत
जिसके चलते क्षेत्राधिकारी व एसडीएम अकबरपुर और गजनेर थाना अध्यक्ष सुरजीत सिंह के अध्यक्षता पर शांतिपूर्ण ढंग से दोनों पक्षों से वार्ता कर होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की आपस में भाईचारे बात कही बताया कि अगर कोई लड़ाई झगड़ा या अन्य कोई काम करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसके चलते किसी भी प्रकार की माहौल खराब करने की कोशिश ना करें जिसे हम को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने पर बाध्य करें।
ये भी पढ़े- 13 को चुनाव 25 को दिलाई जाएगी शपथ
गांव में फ्लैट मार्च भी किया गया और दोनों पक्ष के लोग मौजूद रहे मगंटा चौकी प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि हम लगातार निगरानी बनाए हुए है और लगातार मंगटा में फ्लैट मार्च करते रहेंगे चौकी इंचार्ज ने बताया कि अगर कोई भी घटना होती है या कोई माहौल बिगाड़ने कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे उसे बख्शा नहीं जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.