G-4NBN9P2G16
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद के अकबरपुर इंटर कॉलेज अकबरपुर मूल्यांकन केंद्र पर उस समय ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई जब अचानक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मूल्यांकन के लिए न केवल मना कर दिया बल्कि नारेबाजी शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जनपद कानपुर देहात में दो मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किए गए हैं जिनमें अकबरपुर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट और जीजीआईसी पुखरायां में हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। पता चला है कि आज मूल्यांकन के तीसरे दिन जैसे ही परीक्षक एकत्रित हुए वैसे ही पुरानी पेंशन बहाल हो जैसे नारे लगाते हुए शिक्षक धरने पर बैठ गए उनका नेतृत्व करते हुए संगठन के प्रदेशीय उपाध्यक्ष अमर सिंह सचान द्वारा 7 सूत्रीय मांग पत्र पढ़ कर सुनाया गया और शिक्षकों से मूल्यांकन न करने की अपील की गई।
ये भी पढ़े- नवजात में डाउन सिंड्रोम का है खतरा तो रहें सतर्क : डॉ पुरी
इस बीच सभी कोठार बन्द कर दिए गए। सूचना पाकर कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक मौके पर उपस्थित हुए और शिक्षकों से वार्ता करने के पश्चात मूल्यांकन प्रारंभ करा दिया। ज्ञातव्य है कि 7 सूत्रीय मांग पत्र के अनुसार पुरानी पेंशन की बहाली, तदर्थ शिक्षकों का अद्यतन विनियमितीकरण, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को भी वेतन विचरण अधिनियम 71 व माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से आच्छादित किया जाए, इंटरमीडिएट एजुकेशन एक्ट की धारा 21- छ के अनुपालन में आमेलित विषय विशेषज्ञों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाना, केंद्र सरकार की भांति 28 मार्च 2005 से पूर्व विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष नियुक्त शिक्षकों की भी पुरानी पेंशन योजना स्वीकृत हो, सरकारी कर्मचारियों की भांति माध्यमिक शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के समस्त कार्यों यथा परीक्षा, मूल्यांकन आदि का पारिश्रमिक सीबीएसई बोर्ड के समान दिया जाए।
ये भी पढ़े- परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन हेतु बीएसए ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
उल्लेखनीय है कि मामला बढ़ता देख एडी बेसिक ने शिक्षकों से वार्ता कर धरने को समाप्त कराया तथा आश्वासन भी दिया कि उनकी मांग पत्र को आज ही प्रदेश सरकार के पास प्रेषित कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला मंत्री प्रशांत कटियार, संगठन मंत्री राजेश द्विवेदी, राजेंद्र प्रताप सिंह,शैलेंद्र कुमार कटियार, आई बी सिंह, अजय पाल सिंह, प्रभात बाजपेई, आनन्द स्वरूप शुक्ल, उमा शंकर कमल,सरताज अहमद, विनीता कुमारी,सुशील ग्रोवर, आलोक द्विवेदी,अमरनाथ यादव आदि शिक्षकों के अतिरिक्त स्वयं एडी बेसिक राजेश कुमार वर्मा एवं केंद्र उप नियंत्रक भारत सिंह धरनास्थल पर उपस्थित हुए।
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भारापुरवा गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों… Read More
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना बरौर पुलिस ने सोशल मीडिया… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों… Read More
कानपुर देहात। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल… Read More
जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सितंबर माह… Read More
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सचिव व स्व-सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं। पुखरायां,कानपुर देहात। मलासा विकासखंड परिसर में… Read More
This website uses cookies.