अमन यात्रा, कानपुर देहात। जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक वास की विघटन तथा अन्य अनेक मानवीय गतिविधियों के कारण हमारे आस-पास चहकने वाली गौरैया की संख्या में निरन्तर कमी आती गयी। गौरैया संरक्षण हेतु आम जन मानस में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु सन् 2010 से “विश्व गौरैया दिवस मनाये जाने की शुरूआत की गयी। इसी क्रम में 20 मार्च 2023 को ब्लाक संसाधन केन्द्र, अकबरपुर में वन विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गौरैया दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़े- चार दिवसीय विराट किसान मेले का हुआ शुभारंभ किसानों को सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन, कानपुर देहात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। जिलाधिकारी द्वारा गौरैया संरक्षण हेतु पेड़-पौधों का संरक्षण कर प्रकृति की सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया तथा गौरैया संरक्षण की शपथ भी दिलायी गयी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ए०के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया व गौरैया संरक्षण के महत्त्व एवं इसके संरक्षण के विभिन्न उपायों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भी गौरैया संरक्षण तथा विश्व गौरैया दिवस के महत्व पर विचार व्यक्त किये गये। उक्त कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी अमित सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, अकबरपुर सर्वेश कुमार सिंह, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, अजब सिंह तथा अन्य शिक्षकगण व वन कर्मी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को कृत्रिम घोसला, मिट्टी का पात्र तथा बर्ड फीडर भेंट किया गया।
उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त स्व० दर्शन सिंह स्मृति महाविद्यालय, कचौसी बाजार झीझक, कानपुर देहात में मा० सांसद देवेन्द्र सिंह भोले जी के पिता की स्मृति में असीम अरुण मा० राज्य मंत्री द्वारा भी अपने पितृों के आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु इस नन्ही गौरैया को संरक्षण हेतु उपस्थित जनमानस का आह्वाहन किया गया। इसके पूर्व प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा आम जन मानस को गौरैया संरक्षण हेतु अपील करते हुए सम्बोधित किया गया।
उनके द्वारा यह अपील की गयी कि आप द्वारा अपने भोजन के भाग का कुछ हिस्सा इनको देने से प्रकृति की सेवा ही होगी। जिलाधिकारी एवं प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा असीम अरुण, राज्यमंत्री देवेन्द्र सिंह भोले, सांसद एवं सुब्रत पाठक मा० सांसद जी को कृत्रिम घोसला. मिट्टी का पात्र तथा बर्ड फीडर भेंट किया गया।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.