फैक्टरी में जोरदार धमाके से इमारत हुई क्षतिग्रस्त, आठ मजदूर घायल, चार की हालत चिंताजनक, डीएम-एसपी ने लिया जायजा
रनियां की एक फैक्टरी में धमाका होने से इमारत बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में आठ मजदूर घायल हो गए, जिनमें चार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं फॉरेंसिक टीम से पूरी घटना की रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया।
अमन यात्रा , रानियाँ। रनियां की एक फैक्टरी में धमाका होने से इमारत बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में आठ मजदूर घायल हो गए, जिनमें चार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं फॉरेंसिक टीम से पूरी घटना की रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। मिली जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र रनियां के विसायकपुर स्थित वैभव फैक्टरी में गुरुवार को रात फैक्टरी परिसर में बने कमरे धमाका हुआ। रात में गस्त कर रही पुलिस धमाका सुन फैक्टरी पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने छह घायलों को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़े- अब हिंदी की नंबर प्लेट किसी वाहन में मिली तो उसका चालान किया जाएगा
डॉक्टर ने दो मजदूर को कानपुर के उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि विसायकपुर स्थित वैभव फैक्टरी में तेल बनता है। फैक्टरी में दोनों शिफ्ट संचालित रहती है, जिनमें लगभग 800 मजदूर काम करते है।
गुरुवार की राजेश (40), संगीता (35), आदर्श कुमार (7), आशीष (25), रोहित (32) और राजीव (35) कमरे में सो रहे थे और कुछ खाना खा रहे थे। अचानक कमरे में जोरदार धमाका हो गया, जिसमें सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस सम्बन्ध में कानपुर देहात जनपद के औद्योगिक क्षेत्र रानियां के वैभव एडविल प्राइवेट लिमिटेड ऑयल कंपनी में धमाका होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं फॉरेंसिक टीम से पूरी घटना की रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया।