आर.एस.एस नौ अप्रैल को पुखरायाँ में निकालेगा पथ संचलन : रवि
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नौ अप्रैल को कस्बें में पथ संचलन निकाले जाने को लेकर शनिवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में संघ द्वारा अनुषांगिक संगठनों की बैठक की गई।
- संघ ने की अनुषांगिक संगठनों के साथ बैठक
अमन यात्रा, पुखरायां : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नौ अप्रैल को कस्बें में पथ संचलन निकाले जाने को लेकर शनिवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में संघ द्वारा अनुषांगिक संगठनों की बैठक की गई। आरएसएस के नगर संघचालक रवि द्विवेदी ने बताया कि संघ द्वारा प्रतिवर्ष पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला जाता है। पुखरायां संघ का जिला केन्द्र है इस नाते जनपद के अन्य खंडों व नगरों के संचलन के उपरान्त नौ अप्रैल को पुखरायाँ नगर में विशाल पथ संचलन निकाला जाएगा।
नगर कार्यवाह शिवा जी ने बताया कि संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से नोनापुर मोड़ मीरपुर,नगर पालिका रोड से वार्ड नंबर तीन ,सुखाई तालाब, नेतराम गली से होते हुए वापस सरस्वती शिशु मंदिर पहुँचेगा। जिला प्रचारक वीर जी ने संघ के अनुषांगिक संगठनों भाजपा,युवामोर्चा, विहिप,बजरंगदल,विद्यार्थी परिषद,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आदि से भी पूर्ण गणवेश में संचलन में शामिल होने की बात कही।
ये भी पढ़े- तीन दिवसीय गणित उपचारात्मक प्रशिक्षण के तृतीय बैच का हुआ समापन
सह जिला संघचालक प्रदीप ने संचलन के माध्यम से संपूर्ण हिंदू समाज को जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में सह नगर कार्य वाह श्याम बाबा,अभिषेक,रामसुदर्शन,उमंग,रामप्रकाश,शिवम,सचिन,मनन,रामकिशन भाजपा से पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री, श्याम सिंह सिसोदिया, रामू द्विवेदी,प्रमोद त्रिपाठी, युवामोर्चा से मुकुल पांडेय, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से डा.अभयदीप मिश्रा, विहिप से पवन,विद्यार्थी परिषद से अमन,आकाश,मलासा ब्लाक प्रमुख स्वतंत्र पासवान, प्रभा त्रिवेदी, दुलारे आदि रहे।