आसरा आवास योजनान्तर्गत 97 आवासों का किया गया आवंटन
जिला नगरीय विकास अभिकरण कानपुर देहात द्वारा संचालित आसरा आवास योजनान्तर्गत श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मा0 विधायक/राज्यमंत्री उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में व जिलाधिकारी नेहा जैन कानपुर देहात, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जेपी गुप्ता कानपुर देहात, एंव हर्ष अरविन्द परियोजना अधिकारी डूडा, कानपुर देहात की उपस्थिति में आज दिनांक 09.04.2023 को आसरा आवास योजनान्तर्गत 97 आवासों का मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में लाभार्थियों में आवंटन किया गया।

- राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने लाभार्थियों को वितरित किये आवास प्रमाण पत्र
कानपुर देहात। जिला नगरीय विकास अभिकरण कानपुर देहात द्वारा संचालित आसरा आवास योजनान्तर्गत श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मा0 विधायक/राज्यमंत्री उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में व जिलाधिकारी नेहा जैन कानपुर देहात, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जेपी गुप्ता कानपुर देहात, एंव हर्ष अरविन्द परियोजना अधिकारी डूडा, कानपुर देहात की उपस्थिति में आज दिनांक 09.04.2023 को आसरा आवास योजनान्तर्गत 97 आवासों का मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में लाभार्थियों में आवंटन किया गया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसके तहत आज गरीब जनता को आवास आवंटित किए गए हैं, उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि अपने आवास में रहे तथा सकुशल जीवनयापन करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गरीब जनता को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का संपूर्ण लाभ दिया जाए, जिसके तहत राशन, उज्जवला योजना आदि योजनाओं से लाभान्वित करें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.