पं. धीरेंद्र शास्त्री 17 अप्रैल से सुनाएंगे हनुमंत कथा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शिवली के रंजीतपुर स्थित पवन तनय आश्रम में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री 17 से 21 अप्रैल तक हनुमंत कथा सुनाने के साथ दरबार लगाएंगे।

- कार्यक्रम में करीब ढ़ाई लाख लोगों के पहुंचने की संभावना के चलते यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
- ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की तैयारी है।
- पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा के लिहाज से मंच से पांच सौ मीटर की दूरी पर एक घेरा (डी) बनेगा
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। शिवली के रंजीतपुर स्थित पवन तनय आश्रम में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री 17 से 21 अप्रैल तक हनुमंत कथा सुनाने के साथ दरबार लगाएंगे। कार्यक्रम में करीब ढ़ाई लाख लोगों के पहुंचने की संभावना के चलते यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। कथा स्थल पर अस्थायी पुलिस लाइन और चौकी बनाई जा रही है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की तैयारी है।सुरक्षा और यातायात व्यवस्था संयुक्त रूप से कानपुर देहात और कानपुर कमिश्नरेट पुलिस संभालेगी। कार्यक्रम स्थल पर अस्थाई पुलिस लाइन बना कर पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था के साथ खाने-पीने के लिए मेस भी चलेगी।
आदेश कक्ष और वायरलेस सेट आदि संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। यहीं से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मौके पर अस्थाई पुलिस चौकी भी बन रही है। चौकी में इंस्पेक्टर स्तर से एक अधिकारी के साथ हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों की तैनाती की जा रही है।
ये भी पढ़े- जहां हैंडपंप खराब है उसको मरम्मत कराकर चालू कराएं : सीडीओ सौम्या
एएसपी बनाए गए नोडल अफसर
एएसपी को पवन तनय आश्रम में होने वाले कार्यक्रम का नोडल अफसर बनाया गया है। वहीं, पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा के लिहाज से मंच से पांच सौ मीटर की दूरी पर एक घेरा (डी) बनेगा। यहां पर वर्दी और सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। एएसपी पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। उनके साथ डिप्टी एसपी स्तर के चार अफसर, 41 इंस्पेक्टर, 141 सबइंस्पेक्टर, 364 सिपाही, 72 महिला सिपाही, चार टीआई हल्के वाहन के साथ, 40 टीएसआई हैंड सेट के साथ, 150 हेड कांस्टेबल ट्रैफिक, 100 बैरियर, एक सशस्त्र गारद, पांच कंपनी पीएसी, दो फायर टेंडर, पांच रस्सा पार्टी, पांच टीमें क्यूआरटी, पांच क्रेन तैनात रहेंगी। भाऊपुर व धममंगतपुर से कार्यक्रम स्थल पर आने वाले मार्ग की ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था कानपुर कमिश्नरेट पुलिस संभालेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.