कानपुर देहात

बिना पूर्व सूचना के सी एच ओ मिली नजारत, सीडीओ ने तलब किया स्पष्टीकरण

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकास खण्ड अकबरपुर के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अकबरपुर रामेश्वर पाल, यूनीसेफ के मण्डल कोआर्डिनेटर आशीष शुक्ला एवं यूनीसेफ के डी0एम0सी0 सुश्री सभा उपस्थित थे।

अमन यात्रा, कानपुर देहात :   मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकास खण्ड अकबरपुर के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय “पुर” का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अकबरपुर रामेश्वर पाल, यूनीसेफ के मण्डल कोआर्डिनेटर आशीष शुक्ला एवं यूनीसेफ के डी0एम0सी0 सुश्री सभा उपस्थित थे।

आँगनबाड़ी केंद्र पुर में कार्यरत आँगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती माधुरी देवी एवं सहायिका श्रीमती अर्चना देवी उपस्थित थी। संचालित केन्द्र के कमरे का फर्श टूटा हुआ था तथा कमरे की रंगाई पुताई नहीं की गयी थी उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारीयों को निर्देश दिए कि आँगनबाड़ी केंद्र केन्द्र पुर का कायाकल्प के अन्तर्गत उक्त कार्य शीघ्र ही करा लिया जाये। वहीँ मौके पर उपस्थित आँगनबाड़ी केंद्र को निपुण बाटिका के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी नहीं थी जिस पर उन्होंने कहा कि आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल वाटिका/निपुण भारत का प्रशिक्षण शीघ्र ही दिलाया जाए वहीँ आज केन्द्र पुर पर वी0एच0एन0डी0 सत्र का अयोजन किया गया था।

सत्र के समय ए0एन0एम0 श्रीमती प्रियंका तथा आशा श्रीमती सुनीता एवं श्रीमती आरती उपस्थित थी। आशा के द्वारा सर्वे कर 35 लाभार्थियों की ड्यूलिस्ट बनायी गयी थी, जिसमें गर्भवती महिलायें तथा बच्चे सम्मिलित थे। वी0एच0एन0डी0 सत्र में पी0सी0बी0 वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी जिस मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर उपस्थित चिकित्सा प्रभारी को इस लापरवाही के चलते चेतावनी दी गयी उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के समय केन्द्र पर बालिका तनु पुत्री गोमती उपस्थित थी, जिसकी उम्र लगभग 04 वर्ष थी, उक्त बालिका को कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना का लाभ नहीं मिला है। साथ ही पिता की 04 वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु हो गयी थी। मुख्य विकास अधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी अकबरपुर को निर्देशित दिए कि तत्काल सर्वे कराकर उक्त बालिका को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

निरीक्षण के समय ए0एन0एम0, आशा एवं आगनबाड़ी में आपस में सहयोग की कमी स्पष्ट रूप से दर्शित हुई। मुख्य चिकित्साधिकारी बेहतर सहयोग हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। वहीँ निरीक्षण के समय सी0एच0ओ0 श्रीमती रीना देवी अनुपस्थित पायी गयी उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सम्बन्धित को कठोर चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया जाए।

इसके पश्चात उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालय पुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के के समय प्रधानाध्यापक श्रीमती कीर्ति मिश्रा उपस्थित थी। मौके पर श्रीमती गायत्री देवी पत्नी पप्पू के चाँदनी 11 वर्ष, सुमन 9 वर्ष तथा पारूल 5 उपस्थित थे। किन्तु चाॅदनी एवं सुमन का प्राथमिक विद्यालय में पंजीकरण नहीं था, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अप्रश्न्त्ता की गयी।

उन्होंने कहा कि इन बच्चों का विद्यालय में पंजीकरण शीघ्र ही कराया जाए ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। वहीँ निरीक्षण के समय विद्यालय का हैण्डपम्प खराब था तथा शौचालयों में पानी की सप्लाई खराब है एवं नल की टोटिया टूटी हुई मिली उन्होंने प्रधानध्यापक को निर्देश दिए कि कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय का सुन्दरीकरण शीघ्र ही कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

12 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

13 hours ago

रनियां: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…

13 hours ago

उर्वरक केंद्रों पर उप कृषि निदेशक का छापा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर लगाई फटकार

कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…

14 hours ago

पुखरायां में छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…

14 hours ago

रसूलाबाद में लाखों की चोरी: घर में सेंधमारी कर उड़ाए जेवर और नगदी

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…

14 hours ago

This website uses cookies.