अमन यात्रा, कानपुर देहात : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकासखंड सरवनखेडा के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण मिनी स्टेडियम मंगोलपुर का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होने मुके पर उपस्थित युवक व महिला मंगल दलों के सदस्यों से संवाद भी किया तथा उन्हे सामाजिक कार्यो के प्रति जागरूक करते हुये अपने जीवन में आगे बढने के लिय प्रेरित भी किया उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधान मंगोलपुर से कहा कि वह ग्राम पंचायत के संसाधनो से स्टेडियम को बेहतर बनाने में सहयोग करें एवं स्टेडियम को और बेहतर बनाये जाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें उन्होंने उपस्थित ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित किया कि वह भी इस कार्य में रूचि लेते हुये न केवल स्टेडियम वरन समस्त विकास खण्ड में प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने व प्रतिभाओ को आगे बढाने का कार्य करें।
उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के विभिन्न उदीयमान खिलाडियों अन्य युवाओं से सामन्जस्य स्थापित कर उन्हें खेल के प्रति जागरूक किया जाए एवं खेल के प्रति समर्पित मानव संसाधनो को सूचीबद्ध किया जाये उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की खेल से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के समुचित सदुपयोग हेतु प्रचार प्रसार करते हुये इसका लाभ ग्रामीण खिलाडियों तक पहुंचाया जाए।
ये भी पढ़े- सपा ने अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी बदला,अब दीपाली सिंह को टिकट
उन्होंने कहा कि इस प्रकार जनपद में एक नई सस्कृति को बढावा देने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिये ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के संसाधनों के साथ साथ सी0एस0आर0 फंड का भी प्रयोग किया जायेगा इसके अलावा खेल प्रेमी लोगों से भी सहयोग लिया जायेगा इस प्रकार जनपद की खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु और भी प्रयास किये जायेगें। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी व व्यायाम प्रशिक्षक, क्षे0यु0क0 अधिकारी सरवनखेडा भी मौजूद रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.