कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

प्रतिभागियों ने जल संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग एवं आईसीटी पर बनाए पोस्टर

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा सीवी रमन माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट स्कीम के अंतर्गत अकबरपुर महाविद्यालय कानपुर देहात में शैक्षणिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भावी शिक्षकों एवं भावी शिक्षिकाओं ने आज चतुर्थ दिवस दैनिक जीवन में उपयोगी विज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता/ पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया तथा अपने विचारों की वैज्ञानिक ढंग से अभिव्यक्ति की।

Story Highlights
  • अकबरपुर महाविद्यालय में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में दिखी पर्यावरण संरक्षण की भावना 

अमन यात्रा, अकबरपुर : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा सीवी रमन माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट स्कीम के अंतर्गत अकबरपुर महाविद्यालय कानपुर देहात में शैक्षणिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भावी शिक्षकों एवं भावी शिक्षिकाओं ने आज चतुर्थ दिवस दैनिक जीवन में उपयोगी विज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता/ पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया तथा अपने विचारों की वैज्ञानिक ढंग से अभिव्यक्ति की।

ये भी पढ़े-   सीडीओ सौम्या ने शाहजहांपुर से किशुनपुर पर प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से हो रहे सड़क निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा ग्लोबल वार्मिंग, जल संरक्षण, वन संरक्षण, क्लीन इंडिया- ग्रीन इंडिया, हेल्थ एण्ड हाइजीन, पर्यावरण प्रदूषण के विभिन्न घटक, रीसाइकिल रीयूज रिड्यूस, डोंट कट ट्री, सेव एनिमल्स, स्टॉप पॉल्यूशन, सेव एनर्जी, सस्टेनेबल ग्रोथ, जल ही जीवन है जैसे समसामयिक मुद्दों पर पोस्टर के माध्यम से रोचक अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम संयोजक डॉ विकास मिश्रा द्वारा सभी प्रतिभागियों को चार्ट पेपर, क्रियोंस कलर, पेंसिल, रबड़, कटर आदि समस्त आवश्यक सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई थी।

photo 17 1 7

निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. अभिनव सिंह, डॉ. अर्चना द्विवेदी, डॉ. देवदत्त शुक्ला, सोनी कुशवाहा, अनुराधा सिंह डॉ. सीमा द्विवेदी एवं डॉ. मंजू अग्निहोत्री ने गहन अवलोकन के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया। पोस्टर प्रतियोगिता के दौरान ज्योति मौर्य एवं वंदना देवी समान अंक पाकर प्रथम तथा हिमांशु यादव एवं रिया सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा नवनीत वर्मा, अवनीश विश्वकर्मा, शुभम प्रताप सिंह, मोहम्मद सेराज, स्वाति को सांत्वना पुरस्कार प्रदान

किया गया।महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर रामकृष्ण चतुर्वेदी एवं डॉ. अंजू शुक्ला ने संयुक्त रूप से विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।

ये भी पढ़े-  सीडीओ सौम्या ने शाहजहांपुर से किशुनपुर पर प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से हो रहे सड़क निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

कार्यक्रम के सफल संचालन में अकबरपुर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पाण्डेय, कार्यक्रम संयोजक डॉ. विकास मिश्रा, कार्यक्रम सह संयोजक डॉ. अभिनव सिंह, कार्यक्रम सह संयोजक डॉ. अर्चना द्विवेदी, डॉ. राम मनोहर मिश्रा, डॉ. देवदत्त शुक्ला, मनोज सोनकर, सोनी कुशवाहा, डॉ प्रभा गुप्ता, रत्नेश कुमार, कमल पाठक, मुकुल दुबे, नीरज अवस्थी, सुनील मिश्रा, नरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, ईश्वर चंद्र, सर्वेश कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा वित्त पोषित यह शैक्षणिक प्रशिक्षण कार्यक्रम अकबरपुर महाविद्यालय कानपुर देहात द्वारा इंडियन साइंस कम्युनिकेशन सोसायटी लखनऊ के शैक्षिक सपोर्ट से आयोजित हो रहा है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button