अमन यात्रा, अकबरपुर : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा सीवी रमन माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट स्कीम के अंतर्गत अकबरपुर महाविद्यालय कानपुर देहात में शैक्षणिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भावी शिक्षकों एवं भावी शिक्षिकाओं ने आज चतुर्थ दिवस दैनिक जीवन में उपयोगी विज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता/ पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया तथा अपने विचारों की वैज्ञानिक ढंग से अभिव्यक्ति की।
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा ग्लोबल वार्मिंग, जल संरक्षण, वन संरक्षण, क्लीन इंडिया- ग्रीन इंडिया, हेल्थ एण्ड हाइजीन, पर्यावरण प्रदूषण के विभिन्न घटक, रीसाइकिल रीयूज रिड्यूस, डोंट कट ट्री, सेव एनिमल्स, स्टॉप पॉल्यूशन, सेव एनर्जी, सस्टेनेबल ग्रोथ, जल ही जीवन है जैसे समसामयिक मुद्दों पर पोस्टर के माध्यम से रोचक अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम संयोजक डॉ विकास मिश्रा द्वारा सभी प्रतिभागियों को चार्ट पेपर, क्रियोंस कलर, पेंसिल, रबड़, कटर आदि समस्त आवश्यक सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई थी।
निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. अभिनव सिंह, डॉ. अर्चना द्विवेदी, डॉ. देवदत्त शुक्ला, सोनी कुशवाहा, अनुराधा सिंह डॉ. सीमा द्विवेदी एवं डॉ. मंजू अग्निहोत्री ने गहन अवलोकन के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया। पोस्टर प्रतियोगिता के दौरान ज्योति मौर्य एवं वंदना देवी समान अंक पाकर प्रथम तथा हिमांशु यादव एवं रिया सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा नवनीत वर्मा, अवनीश विश्वकर्मा, शुभम प्रताप सिंह, मोहम्मद सेराज, स्वाति को सांत्वना पुरस्कार प्रदान
किया गया।महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर रामकृष्ण चतुर्वेदी एवं डॉ. अंजू शुक्ला ने संयुक्त रूप से विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम के सफल संचालन में अकबरपुर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एसी पाण्डेय, कार्यक्रम संयोजक डॉ. विकास मिश्रा, कार्यक्रम सह संयोजक डॉ. अभिनव सिंह, कार्यक्रम सह संयोजक डॉ. अर्चना द्विवेदी, डॉ. राम मनोहर मिश्रा, डॉ. देवदत्त शुक्ला, मनोज सोनकर, सोनी कुशवाहा, डॉ प्रभा गुप्ता, रत्नेश कुमार, कमल पाठक, मुकुल दुबे, नीरज अवस्थी, सुनील मिश्रा, नरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, ईश्वर चंद्र, सर्वेश कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा वित्त पोषित यह शैक्षणिक प्रशिक्षण कार्यक्रम अकबरपुर महाविद्यालय कानपुर देहात द्वारा इंडियन साइंस कम्युनिकेशन सोसायटी लखनऊ के शैक्षिक सपोर्ट से आयोजित हो रहा है।
कानपुर देहात, अकबरपुर: बीती रविवार रात कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक…
पुखरायां। कानपुर देहात के गणेश पुर, ग्राम पंचायत नंदना ब्लॉक पतारा और कानपुर नगर में…
कानपुर देहात। कल रॉयल इंटीरियर डिजाइनिंग एंड झूमर हब का भव्य उद्घाटन होने जा रहा…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को…
कानपुर देहात। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कानपुर देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी…
कानपुर देहात, 2 फरवरी, 2025 - जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में आज विश्व वेटलैंड…
This website uses cookies.