G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

घर-घर दस्तक अभियान में शिथिलता बरतने वाली आशाओं पर होगी सख्त कार्यवाही

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सुविधाओं में हुए सुधार के संबंध में जानकारी की जिसमें यह तथ्य संज्ञान में आया कि इस वित्तीय वर्ष में जिला अस्पताल में स्थित महिला चिकित्सालय अब लक्ष्य प्रमाणित अस्पताल है.

अमन यात्रा, कानपुर देहात।  जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सुविधाओं में हुए सुधार के संबंध में जानकारी की जिसमें यह तथ्य संज्ञान में आया कि इस वित्तीय वर्ष में जिला अस्पताल में स्थित महिला चिकित्सालय अब लक्ष्य प्रमाणित अस्पताल है, इसे पृथक सिटी स्कैन, जिला अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड की उपलब्धता, घरेलू प्रसव में कमी, हेल्थ एटीएम की स्थापना, गोल्डन कार्ड बनने की प्रगति में सुधार, फैमिली प्लानिंग हेतु पद्मिनी लैब की स्थापना, सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर में सिजेरियन की व्यवस्था, चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन कंसलटेंसी की उपलब्धता, तंबाकू नियंत्रण, दिमागी स्वास्थ्य, नेत्रों हेतु चश्मा की व्यवस्था, पुखरायां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल में नियमित टीकाकरण की उपलब्धता एवं एनेस्थेटिक की उपलब्धता सहित पुखरायां में डेंटल सर्जन की उपलब्धता जैसे कार्य किए गए, जिसके लिए उन्होंने समस्त चिकित्सकों को सराहा तथा आगे भी इसी प्रकार अपने कार्यों से जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को अच्छा करने हेतु प्रोत्साहित किया।

जिसके उपरांत उन्होंने सभी का ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि उपलब्धियों से पृथक जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं को और सुद्रण करने हेतु हम सभी को मिलजुल कर टीवी, फाइलेरिया, लेप्रोसी, रेड क्रॉस, ब्लड बैंक, डेंगू की जांच हेतु आरटीपीसीआर मशीन, कार्मिकों का प्रशिक्षण, वीएचएनडी तथा एनआरसी में सुधार हाइपरटेंशन तथा ब्लड शुगर की दवाइयों की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य मेले में सुधार, चिकित्सकों की उपस्थिति, विद्यालय में स्वच्छता तथा स्वास्थ्य को और अच्छा करना जैसे विभिन्न कार्यों पर ध्यान केंद्रित करते हुए चिकित्सा सुविधाओं को सुद्रण करना है। उन्होनें संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि अपने अपने स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त कराएं तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों का सही से इलाज करें, वही समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार मैं चर्चा करने पर एमोआईसी राजपुर द्वारा खराब प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सुविधाएं में सुधार लाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।

ये भी पढ़े-  समस्त प्रशिक्षु निर्धारित समयसीमा के भीतर सर्वे का कार्य करें पूर्ण : सीडीओ

बैठक में परिवार नियोजन, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण आदि अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने समस्त एमओआईसी को अपने अपने क्षेत्र में दस्तक अभियान के अंतर्गत घर घर जाकर जागरूक करने के शासन के महत्वपूर्ण निर्णय पर जिन आशाओं द्वारा ध्यान केंद्रित नहीं किया जा रहा है अथवा कार्य नहीं किया जा रहा है उनको चिन्हित कर चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए उन्होंने यह भी कहा कि उसके उपरांत भी यदि संबंधित आशाओं द्वारा कार्य नहीं किया जाता है तो उनको तत्काल हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर छम में नहीं होगी एवं जिस बिस्तर से कार्यवाही में कमी पाई जाएगी उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने समस्त एमओआईसी को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रहने तथा अपने क्षेत्र के निर्माणाधीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए उनको यथाशीघ्र पूर्ण कराए जाने तथा उसमें आने वाली कमियों से अवगत कराते हुए समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए जाने हेतु शासन द्वारा दिए गए मानकों के अनुरूप चेक लिस्ट पर सर्वेक्षण करते हुए अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करें।

ये भी पढ़े-  प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह एवं रीता को सुशासित पंचायत एवं स्वस्थ्य पंचायत पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लीफलेट्स तथा अन्य प्रशिक्षण तथा जागरूकता हेतु प्रयुक्त होने वाली टेंप्लेट को पर्याप्त मात्रा में सभी को प्राप्त कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कन्या सुमंगला तथा मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत राहत समीक्षा करते हुए कमियों को तथा समय से भुगतान किए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत संबंधित नोडल चिकित्सक द्वारा अपने दायित्वों में लापरवाही के दृष्टिगत कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल नोडल बदले जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने संचारी रोग अभियान की समीक्षा की जिसमें साफ-सफाई तथा झाड़ी कटाई का कार्य सहित रोडेंट आदि के संबंध में जानकारी वह जागरूकता व्यापक पैमाने पर सभी क्षेत्रों में ना दिए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए ग्रामीण स्तर पर घड़ी कटाई तथा साफ सफाई अभियान व्यापक पहना पैमाने पर चलाए जाने के निर्देश दिए, इसी के संबंध में उन्होंने शहरी क्षेत्रों में नोडल अधिशासी अधिकारी को शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई व झाड़ी कटाई कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया।

ये भी पढ़े-  सीडीओ सौम्या ने जिला उद्यान अधिकारी को कठोर चेतावनी देते हुए किया स्पष्टीकरण तलब

तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रखें विभिन्न पोस्टरों को समय से वितरण किए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। वही जिलाधिकारी द्वारा पोस्टरों की छपाई एवं वितरण संबंधित रजिस्टर का भी अवलोकन किया। वहीं जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर का भी भ्रमण किया गया तथा परिसर को साफ सुथरा रखने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश किए गए.  इस मौके पर  मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार यादव, डिप्टी सीएमओ, सभी एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

28 minutes ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

1 hour ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

2 hours ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

15 hours ago

कानपुर देहात में गुमशुदा महिला सकुशल बरामद,किया गया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More

15 hours ago

This website uses cookies.