डीएम, एसपी सहित आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स संग पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया
निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुखरायां कस्बे में शनिवार को डीएम, एसपी सहित आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स संग पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया।

अमन यात्रा, पुखरायां। निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुखरायां कस्बे में शनिवार को डीएम, एसपी सहित आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स संग पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।निकाय चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन ने कदम उठाना शुरू कर दिया है। व्यापक फोर्स के साथ शनिवार शाम पुखरायां कस्बे में जिले के आला अधिकारियों ने पैदल गस्त कर लोगों से अधिकाधिक मतदान करने का आवाहन किया।इस अवसर पर डीएम नेहा जैन तथा एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने लोगों से कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पुलिस जेल भेजने का काम कर रही है।
ये भी पढ़े- बैठक में नदारत मिले एडीपीआरओ, कठोर चेतावनी देते हुए वेतन रोके जाने के दिए निर्देश
सुरक्षा को लेकर व्यापक फोर्स तैनात रहेगी।इतना ही नहीं सीसी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।अराजकतत्त्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।शांति में खलल करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।मतदान के दिन किसी भी प्रकार का खलल नहीं होने दिया जाएगा।वहीं उन्होंने 11 मई के दिन लोगों को खुलकर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।