इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम आधुनिक कंट्रोल रूम मे पहुंचकर का जायजा लिया, तथा कंट्रोल रूम से ही मतदान केंद्र से सीधे वीडियो कॉल से संपर्क की जांच कर व्यवस्था का आंकलन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति ने 07 अम्बेडकरनगर वार्ड के अंतर्गत बूथ संख्या 13 मॉडर्न प्रा0 विद्यालय रूरा रोड, अकबरपुर कक्ष संख्या 01 व बूथ संख्या 14 मॉडर्न प्रा0 विद्यालय रूरा रोड, अकबरपुर कक्ष संख्या 02 में सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण मतदान का जायजा तथा मतदान केंद्र में मतदाताओं हेतु पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा मतदान के समय दिव्यांग मतदाताओं एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर के माध्यम से मतदाताओं को वोट कराए जाने हेतु निर्देश दिए, इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नेहरू नगर वार्ड नंबर के अंतर्गत पिंक बूथ संख्या 29, 30 अकबरपुर इंटर कॉलेज में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण मतदान का जायजा जायजा लिया तथा बनाए गए पिंक बूथ में सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी ली गई तथा मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु अपील भी की गई।
इसी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक द्वारा पंडित दीनदयाल नगर वार्ड वार्ड नंबर 1 के अंतर्गत बूथ संख्या 1,2,3 प्राथमिक विद्य विद्यालय बाढापुर , नगर पंचायत रूरा के बजरंग नगर वार्ड नंबर 9 के अंतर्गत बूथ संख्या 14 व 15 मंडी सचिव मंडी समिति रूरा, नगर पंचायत रूरा के वार्ड नंबर 5 व 10 के अंतर्गत बूथ संख्या 8 व 16 चिरंजीदेवी (सीडी गर्ल्स) इंटर कॉलेज एवं आरपीएस इंटर कॉलेज रूरा के बूथ संख्या 1 सुभाष नगर, एवं बूथ संख्या 2, नगर पालिका झींझक के वार्ड नंबर 3 के अंतर्गत बूथ संख्या 4 व 5 श्री गांधी बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज झींझक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय झींझक के बूथ संख्या 18, 22, 25, तथा प्राथमिक विद्यालय झींझक बने बूथ संख्या 20, नगर पंचायत रसूलाबाद के जूनियर हाई स्कूल करियावर में बनाए गए 3 बूथ, गर पंचायत शिवली के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय मैथा- शिवली में बनाए गए 3 बूथ एवं बूथ संख्या 5 प्राइमरी विद्यालय शिवली में सुभाष नगर वार्ड नंबर 7 एवं गांधीनगर वार्ड नंबर 9, नगर पंचायत रनिया के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय किसरवल में वार्ड नंबर 13 के बूथ संख्या 23 व 24 शिवपुरी एवं वार्ड नंबर 2 के बूथ संख्या 1 संतकबीर नगर, नगर पंचायत रनियां के अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल रनियां में बने बूथ संख्या 10,11 एवं 20, 21, 22, 25 व 26 में नगर पंचायत रनिया के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिराना विसायकपुर, नगर पंचायत रनिया के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय वविसायकपुर, नगर पालिका परिषद पुखरायां के अंतर्गत रामस्वरूप ग्रामोद्योग पीजी कॉलेज पुखराया के वार्ड नंबर 8 लक्ष्मी बाई नगर बूथ संख्या 14 व 15 में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण मतदान का जायजा लिया एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.
वहीं जिलाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों में मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान किए जाने हेतु अपील की गई तथा जिलाधिकारी द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु लगाए गए सभी वालंटियर्स का प्रोत्साहित किया गया।