शिक्षा है सर्वोत्तम, इसके बिना नहीं होता आदर सम्मान
दिल्ली के पूर्व-उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से एक बार फिर देश के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी को सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

- अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा
लखनऊ / कानपुर देहात। दिल्ली के पूर्व-उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से एक बार फिर देश के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी को सीएम केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ओ लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और सभी अपने अपने अकाउंट से उसे शेयर कर रहे हैं। इस चिट्ठी में सिसोदिया ने कविता के अंदाज में नवयुवकों को जागृत करते हुए अपनी बात रखी है और केंद्र पर निशाना साधा है। बता दें सीबीआइ ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए उन्हें गिरफ्तार कर रखा है। वे पूरे भारत में अच्छी शिक्षा की अलख जगाने में चर्चित हैं। नव युवा उनकी पहली पसंद हैं। शिक्षा पर उन्होंने एक कविता कुछ इस प्रकार लिखी है-
अगर हर गरीब को मिली किताब तो नफरत की आंधी कौन फैलाएगा।
सबके हाथों को मिल गया काम
तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा।
अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा
तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा।।
अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ तो इनका व्हाट्सएप का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा।
पढ़े-लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को कोई कैसे कौमी नफरत के मायाजाल में फंसाएगा।। अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा।।
अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा
तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा।
अगर गरीब को मिली कलम की ताकत, तो वो अपने मन की बात सुनाएगा।
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा।।
दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद, पूरे भारत में अच्छी शिक्षा की अलख जगाएगा।
जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रुक नहीं पाएगा।
अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा हिल जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.