कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
शासन का बुलडोजर चला अवैध कब्जा हुआ मुक्त
चौबेपुर थाना क्षेत्र के इंदलपुर जुगराज गांव में एक बार फिर भू माफिया के द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे पर शासन के द्वारा बुलडोजर चला कर कार्रवाई की गई।
शमीम फारुखी, बिल्हौर। चौबेपुर थाना क्षेत्र के इंदलपुर जुगराज गांव में एक बार फिर भू माफिया के द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे पर शासन के द्वारा बुलडोजर चला कर कार्रवाई की गई।
चंद्रशेखर पुत्र रामेश्वर ने अपनी जमीन पर कब्जे को लेकर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि वह बीते लगभग एक वर्ष से अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत कर रहा है लेकिन भू माफिया दयाशंकर शुक्ला द्वारा उस भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग चल बेच रहा है जिस पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है उसने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में विस्तार से बताया कि दयाशंकर की जमीन उसके रख दे लगी हुई है जो कि उसकी पत्नी कुसुम शुक्ला के नाम से दर्ज है और इन्होंने स्थानी लेखपाल की मदद से अवैध रूप से उसके बगल के रकबे से बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर दी है जिसमें निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं वहीं जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए तहसीलदार अलख शुक्ला के नेतृत्व में कानून गो और लेखपालों की टीम भेजकर पैमाइश कराई और बुलडोजर की सहायता से जमीन को कब्जा मुक्त कराया।