ऑटो व कार में हुई जोरदार भिडंत, ऑटो चालक सहित आठ लोग घायल
बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवब्रह्मपुर् चौराहे के पास गुरुवार की शाम एक ऑटो व कार में हुई आमने सामने जोरदार भिडंत में ऑटो चालक सहित ऑटो में सवार आठ लोग घायल हो गए।

- कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवब्रह्मपुर् चौराहे के पास गुरुवार की शाम एक ऑटो व कार में हुई आमने सामने जोरदार भिडंत में ऑटो चालक सहित ऑटो में सवार आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एंबुलेंस द्वारा डेरापुर सीएचसी भेजा है शेष को राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है तथा कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
वहीं थाना पुलिस ने परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही किए जाने की बात कही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के देवब्रह्मपुर चौराहे के पास गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे एक ऑटो व कार में आपस में आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई।जिसके चलते ऑटो चालक सट्टी निवासी विद्याप्रसाद,तथा उसमें सवार थाना सिकंदरा के अंतर्गत दुर्राजपुर निवासिनी राधा तथा उसका तीन वर्षीय पुत्र दीपक,राजपुर के भाल गांव निवासी रौनक,कैला देवी,रामनाथ तथा झींझंक निवासी आकाश व शिवशंकर घायल हो गए।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह हमराहियों सहित तत्काल मौके पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल झींझक निवासी आकाश तथा शिवशंकर को उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा डेरापुर सीएचसी में भर्ती कराया वहीं शेष घायलों को राजपुर सीएचसी भेजा गया है।
वहीं कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार बताया जा रहा है।थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है।परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.