G-4NBN9P2G16
आगरा

50 किलो चांदी लूट ममला: भोगनीपुर कोतवाल व दरोगा गिरफ्तार, सरकारी आवास से संपूर्ण चांदी बरामद

बांदा के सर्राफ कारोबारी से 50 किलो चांदी लूटने के मामले में कानपुर के इंस्पेक्टर और दरोगा को अरेस्ट किया गया है। दोनों देहात के भोगनीपुर थाने में तैनात हैं। धरपकड़ के लिए SP औरैया चारू निगम और कानपुर देहात के SP बीबीजीटीएस मूर्ति बाइक पर पहुंचे। दरोगा के सरकारी आवास से 50 किलो चांदी बरामद कर ली गई है। तलाशी में बरामद चांदी, कानपुर पुलिस ने कब्जे में ली।

विकास सक्सेना / ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात/ औरैया। बांदा के सर्राफ कारोबारी से 50 किलो चांदी लूटने के मामले में कानपुर के इंस्पेक्टर और दरोगा को अरेस्ट किया गया है। दोनों देहात के भोगनीपुर थाने में तैनात हैं। धरपकड़ के लिए SP औरैया चारू निगम और कानपुर देहात के SP बीबीजीटीएस मूर्ति बाइक पर पहुंचे। दरोगा के सरकारी आवास से 50 किलो चांदी बरामद कर ली गई है। तलाशी में बरामद चांदी, कानपुर पुलिस ने कब्जे में ली

SP औरैया चारू निगम ने बताया कि 6 जून को आगरा के सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी 50 किलो चांदी लेकर जा रहे थे। बिना लिखा-पढ़त की चांदी लेकर जाने की सूचना पर भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजयपाल शर्मा, दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कॉन्स्टेबल रमाशंकर ने औरैया सीमा में जाकर व्यापारी की कार को रोक लिया। इसके बाद तलाशी के दौरान चांदी बरामद कर ली।

सम्पूर्ण तहतीरानुसार मामला

बांदा के रहने वाले मनीष सोनी उर्फ सागर पेशे से सर्राफ हैं। उन्होंने तहरीर दी कि 6 जून को क्रेटा गाड़ी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से औरेया जा रहा था। कार में मामा का लड़का रवि, भाभी सोनाली, उनकी बेटी आशी बैठे थे। कार को ड्राइवर जगनन्दन चला रहा था।

करीब 2.20 बजे सड़क पर स्कार्पियों कार खड़ी थी। पास में 4 लोग थे। कुछ ने वर्दी पहनी थी। उन्होंने हाथ दिखाकर कार को रोक लिया। 2 लोग सादे कपड़ों में थे। एक दरोगा जैसा था, उसकी कमर में पिस्टल लगी थी। उन्होंने ड्राइवर से आईडी मांगी। हमारे ड्राइवर ने आईडी नहीं दी। तो उससे कहा कि तुम नीचे उतरकर खड़े हो जाओ।

इसके बाद, सभी लोग गाड़ी की तलाशी लेने लगे। उन्होंने गाड़ी में रखे दो बैग अपने कब्जे में लिए। इनमें 30 टुकड़े चांदी के रखे थे। ये उन्होंने अपनी स्कार्पियो में रख लिए। फिर ड्राइवर को कहा कि तुम गाड़ी में बैठो। उसको गाड़ी में लेकर वो लोग चले गए। हमसें उन्होंने ज्यादा कुछ पूछताछ नहीं की। हमारे मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। फिर गाड़ी औरैया की तरफ चल दी। मैं स्कार्पियों के पीछे-पीछे चल रहा था। उन्होंने भाऊपुर पुल के नीचे पेट्रोल भरवाया। इसके बाद हमारे ड्राइवर को गाड़ी में भेज दिया। हम लोग घबरा गए थे। वहां से सीधे हम अपने मामा के घर लौट आए। डर जाने की वजह से हमने तुरंत एफआईआर भी नहीं करवाई।

 

सर्राफ ने औरैया में दर्ज कराई FIR

व्यापारी ने औरैया कोतवाली में चांदी लूट की एफआईआर दर्ज करा दी। मामला सर्राफ से लूट का दर्ज किया गया। कानपुर पुलिस से मामला जुड़ा होने के चलते SP औरैया चारू निगम ने एडीजी कानपुर आलोक सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी।

 

इसके बाद कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति और एसपी औरैया चारू निगम ने छापेमारी करके दरोगा के सरकारी आवास से 50 किलो चांदी बरामद कर ली है। इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह और दरोगा चिंतन कौशिक को अरेस्ट कर लिया है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भारापुरवा गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना बरौर पुलिस ने सोशल मीडिया… Read More

5 hours ago

कानपुर देहात में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों… Read More

6 hours ago

जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल का जलवा

कानपुर देहात। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल… Read More

6 hours ago

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा की, असंतुष्ट फीडबैक पर जताई कड़ी नाराजगी

जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सितंबर माह… Read More

6 hours ago

विकसित उत्तर प्रदेश संकल्प बैठक में महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण पर जोर

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सचिव व स्व-सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं। पुखरायां,कानपुर देहात। मलासा विकासखंड परिसर में… Read More

7 hours ago

This website uses cookies.