ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मंगलवार को मलासा विकासखंड के अंतर्गत मुंडेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाने के उद्देश्य हेतु छूटे हुए किसान लाभार्थियों के लिए विशेष कैंप का आयोजन कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया।
बताते चलें कि केंद्र सरकार किसानों को खाद,बीज इत्यादि की सहायता के लिए किसान सम्मान निधि के रूप में वर्ष में दो हजार की तीन किस्तों के रूप में छः हजार रूपए उपलब्ध करा रही है।यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जा रही है।जिन किसानों ने अपने खाते की ईकेवाईसी नहीं कराई है या अपनी भूमि का सत्यापन नहीं कराया है उनकी किसान सम्मान निधि की किस्त रोक दी गई है।
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गांव गांव कैंप लगाकर उनकी समस्या का निराकरण किया जा रहा है।इसी क्रम में विकासखंड के मुंडेरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में विशेष शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण किया गया।इस दौरान शिविर में 18 किसानों का एनपीसीआई किया गया तथा चार किसानों के खाते की ईकेवाईसी की गई वहीं 18 किसानों ने अपनी भूमि का सत्यापन कराया।
सहायक तकनीकी प्रबंधक कृषि डीघ सुमित कुमार ने बताया कि जिन किसानों की समस्या का निराकरण हो गया है।उनके खाते में छूटी हुई किस्त की धनराशि शीघ्र ही पहुंच जाएगी।इस मौके पर ग्राम प्रधान नीरज सचान,पोस्ट ऑफिस कर्मचारी अभिलाष सचान,पंचायत सहायक विकास सचान सहित कृषक मौजूद रहे।
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा गांव के पास रविवार को खेत…
कानपुर देहात: जनपद के राजपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक किसान के खेत में…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए जिले के अंदर व…
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक…
कानपुर देहात में बीती शुक्रवार की रात यमुना नदी में एक अज्ञात युवक का शव…
कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात…
This website uses cookies.