प्रयागराजउत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

5 नवंबर को होगी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 5 नवंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित की जाएगी। शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए यूपी में इस बार रिकॉर्ड तोड़ 185762 आवेदन हुए हैं।

Story Highlights
  • यूपी के लिए निर्धारित कोटा 15143 सीट
  • प्रति वर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति देता है शिक्षा मंत्रालय

राजेश कटियार, प्रयागराज/कानपुर देहात। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 5 नवंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित की जाएगी। शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए यूपी में इस बार रिकॉर्ड तोड़ 185762 आवेदन हुए हैं। इस परीक्षा में वजीफा लेने वाले मेधावियों की संख्या पिछले चार सालों से लगातार बढ़ रही है। बीते चार वर्षों में यूपी के सर्वाधिक 9837 मेधावियों ने 2022-23 सत्र में एवं सत्र 2023-24 में 14090 मेधावियों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाया था। शिक्षा मंत्रालय ने पिछले पांच सालों का ब्योरा दिया है। यूपी के राजकीय, सहायता प्राप्त एवं परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत आठवीं के 15143 मेधावियों के लिए छात्रवृत्ति का कोटा निर्धारित है। इन मेधावियों को कक्षा 9 से 12 तक हर साल 12 हजार रुपये प्रतिमाह यानि चार साल में 48 हजार रुपये मिलते हैं। शर्त यह है कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की पारिवारिक आमदनी सालाना साढ़े तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। पहले आवेदकों की संख्या कम होने के कारण भी बहुत कम मेधावी इसका लाभ उठा पाते थे। पिछले दो साल से बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने आवेदन बढ़ाने पर खासा ध्यान दिया है। जिसका नतीजा यह है कि पिछले साल 179971 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इस सत्र के लिए पांच नवंबर को प्रस्तावित परीक्षा के लिए रिकॉर्ड तोड़ 185762 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।

इस तरह बढ़ी चयनितों की संख्या-
वर्ष चयनित विद्यार्थी
2019-20 3676
2020-21 5141
2021-22 5772
2022-23 9837
2023-24 14090

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button