5 बार जब Hina Khan ने Pink Outfit में लूटा फैंस का दिल
यदि आप भी हिना खान की तरह पिंक कलर की दीवानी हैं तो उनकी इस चेक प्रिंटेड ड्रेस के साथ वाहवाही लूट सकती हैं. इस ड्रेस में थ्री फोर्थ स्लीव्स और व्हाइट बेल्ट थी.

MUMBAI,AMAN YATRA : यदि आप भी हिना खान की तरह पिंक कलर की दीवानी हैं तो उनकी इस चेक प्रिंटेड ड्रेस के साथ वाहवाही लूट सकती हैं. इस ड्रेस में थ्री फोर्थ स्लीव्स और व्हाइट बेल्ट थी. उन्होंने इस ड्रेस को सफेद बूट्स के साथ पेयर किया था.

स्टाइल क्वीन ने हाई वेस्ट पैंट और स्लीवलेस क्रॉप टॉप को चुना, जिसमें फ्रंट और लैपल कॉलर पर टाई नॉट डिटेल थी. इस हॉट पिंक आउटफिट को एक्ट्रेस ने बेहद स्टाइल से कैरी किया. हिना का ये लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा.

हिना खान ने एक कढ़ाई वाला ब्लश पिंक कुर्ता सेट चुना जिसे ऑर्गेना, सिल्वर और लेस डिटेल्स के साथ तैयार किया गया था. लुक को पूरा करने के लिए हिना ने इसे सिल्वर कोल्हापुरी और झुमके के साथ पेयर किया था.

बीच पर परफेक्ट लुक के लिए हिना खान ने ड्यूल-टोंड पोल्का डॉट बिकिनी चुनी. यह श्रग, हिप्स्टर और नॉट डिटेल्स वाला बिकिनी टॉप था. हिना ने धूप के चश्मे के साथ अपने इस बोल्ड लुक को कैरी किया.

हिना हमेशा ही अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस को इम्प्रेस कर ही देती हैं. उन्होंने यहां एक ब्लैक और हॉट पिंक परफेक्ट कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनी थी. प्लीटेड साड़ी को उन्होंने स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था जिसमें बैलून स्लीव्स थी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.