अपना जनपदवाराणसी

शहाबगंज: टीन शेड का कराया जा रहा है निर्माण, राहगीर सहित आसपास के लोगों को मिलेगा लाभ, समाजसेवी द्वारा….

शहाबगंज: टीन शेड का कराया जा रहा है निर्माण, राहगीर सहित आसपास के लोगों को मिलेगा लाभ, समाजसेवी द्वारा....

शहाबगंज सहकारी समिति पर टिन शेड का हो रहा निर्माण

शहाबगंज, चंदौली । तहसील चकिया के अंतर्गत शहाबगंज सहकारी समिति पर पर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के द्वारा टिन शेड निर्माण का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य में बाधक बन रहे लोगों की लिखित तौर पर सूचना उप जिलाधिकारी कुंदन कपूर चकिया को दिया गया जिसका संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी कुंदन कपूर ने मौका स्थल पर राजस्व विभाग की टीम भेज कर कार्य का निरीक्षण कराया जिसमे मौका स्थल पर आठ बिस्सा नवीन परती पाया गया जिसमें टिन शेड के निर्माण का होना सही पाया गया इसके उपरांत राजस्व विभाग की टीम ने लोकप्रिय ठेकेदार बाबिल सिंह को कार्य को संपन्न करने का दिशा निर्देश दिया ।

वरिष्ठ समाजसेवी बाबिल सिंह ने कहा की जनपद चंदौली के विकास पुरुष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह द्वारा निरंतर क्षेत्र वासियों में अपनी समाजसेवी कार्यशाली से लोगों में लोकप्रियता बनाए हुए हैं उनके द्वारा किए गए कार्य जनकल्याणकारी होते है। विगत कुछ समय से लगातार क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत छत्रबली सिंह द्वारा टिन शेड निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसका आसपास के लोगों को व राहगीरों को सीधा लाभ मिलता है।

ram ashish bharati
Author: ram ashish bharati

Related Articles

AD
Back to top button