बॉलीवुड अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा ने बैकलेस ब्लाउज में मनाई जबरदस्त बनारसी होली
इस दौरान सौंदर्या शर्मा सफेद रंग की साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दीं.


इस दौरान सौंदर्या शर्मा सफेद रंग की साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दीं.

सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सौंदर्या रंग बिरंगे गुलालों के साथ पोज देती दिखाई दीं.

तस्वीरों को शेयर करते हुए सौंदर्या ने होली से जुड़ी शानदार कविता भी लिखी है.

सौंदर्या ने लिखा, ‘पल पल रंग बदलती दुनियाँ, और वो पूछते है, होली कब है?, यहाँ हर कोई, रंगा है चेहरा, डाल के उसपे, हसरतों का पहरा। कैसे बताऊँ, ये गुलाल है, या मतलब लाल है! कैसे देखूँ वो, आँखों का रंग, उनमें कई क़िस्से, कई हिस्से छुपे हैं । और वो पूछते हैं, होली कब है?’

आपको बता दें कि सौंदर्या शर्मा कोरोना लॉकडाउन पीरियड के दौरान यूएस मेें फंस गई थीं.

अभिनय की बात करें, तो हाल ही में सौन्दर्या वेब सीरीज ‘रक्तांचल’ में नजर आई थीं.

इसकी कहानी अस्सी के दशक में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल पर आधारित है, जिस वक्त राज्य विकास कार्य टेंडर्स के माध्यम से वितरित किए जाते थे. इसे एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित किया जा रहा है.

(सभी तस्वीरें -इंस्टाग्राम )


Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.