साड़ी में कहर बरपाना है तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह ट्राय करें ये बेहतरीन “हेयर स्टाइल”
बालों में फूल और साड़ी एक टाइमलेस कॉम्बिनेशन है. दीपिका की तरह आप भी बीच में से मांग निकालकर जूड़ा बना सकती हैं और फिर इनमें पिंक और लाल गुलाब लगा सकती हैं.

मुंबई,अमन यात्रा : साड़ी या लहंगा-चोली के साथ परफेक्ट हेयरस्टाइल का कॉम्बिनेशन होना बेहद ज़रूरी लेकिन सबसे कठिन टास्क होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए, आज के इस आर्टिकल में हम आपको हेयरस्टाइल से जुड़ी कुछ टिप्स देने वाले हैं. इन टिप्स की मदद से ना सिर्फ आपका काम आसान होगा बल्कि आपको दूसरों से अलग और स्टाइलिश दिखने में भी मदद मिलेगी…तो आइए शुरू करते हैं.

बालों में फूल और साड़ी एक टाइमलेस कॉम्बिनेशन है. दीपिका की तरह आप भी बीच में से मांग निकालकर जूड़ा बना सकती हैं और फिर इनमें पिंक और लाल गुलाब लगा सकती हैं.

आलिया की तरह बीच में मांग निकालकर पोनीटेल बनाने का ट्रेंड भी तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है.

अगर आपके पास रोलर्स हैं तो उनसे ग्लैमरस लुक क्रिएट कीजिए. यह बालों की वॉल्यूम बढ़ाएगा और आपको एक मूवी स्टार जैसा लुक देगा.

कियारा आडवाणी की तरह ये वेवी कर्ल्स खुले बालों को बाउंसी बनाएंगे और आप पार्टी में चार चांद लगाने में कामयाब हो जाएंगी.

सोनम कपूर की तरह क्राउन चोटियाँ और जूड़ा वेडिंग सीज़न के लिए परफेक्ट है.

आलिया भट्ट की तरह लहंगा और चोली पर ये जूड़ा परफेक्ट है. सपाट टाइट जूड़े की जगह हल्की वेवी लटों को उठाकर जूड़ा बनाने से बालों में और वॉल्यूम आती है और ये लुक बेहतरीन लगता है.

अगर आपके बाल सिल्की,शाइनी और पतले हैं तो आपके लिए करीना कपूर खान की तरह ये ढीली-ढाली छोटी परफेक्ट है.ये साड़ी पर आपको सोबर और बेहतरीन लुक देगी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.