कानपुर देहात
सीडीओ सौम्या पांडे ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों में पेयजल, शौचालय, रैंप, विद्युत, वाईफाई को दुरुस्त कराने के दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने जूम मीटिंग के माध्यम से सभी खंड विकास, अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायत, डीपीआरओ, व डीडीओ के साथ समीक्षा बैठक की गई.
- बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों पर निगरानी समिति रखें नजर, कराएं टेस्टिंग: सीडीओ
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने जूम मीटिंग के माध्यम से सभी खंड विकास, अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायत, डीपीआरओ, व डीडीओ के साथ समीक्षा बैठक की गई. मतदान केंद्र पर विभिन्न सुविधाओं को कैसे सुनिश्चित किया जाए इस मीटिंग का मुख्य बिंदु है। मतदान केंद्रों पर पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, रैंप की व्यवस्था, विद्युत, वाईफाई आदि को अधिकारीगण सुनिश्चित कर लें, मतदान केंद्रों के भवनों की स्थिति और भवनों पर जाने का रास्ता ठीक हो, साथ ही इस वर्चुअल मीटिंग में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों पर निगरानी समिति से कहा गया कि वह प्रतिदिन अपना दायित्व निभाए और समस्त कार्यों की सूचना जिलाधिकारी महोदय को देते रहें, साथ ही रविवार को लगे लॉकडाउन के दौरान जनपद के समस्त स्थानों को सैनिटाइज किया जाए।
वहीं उन्होंने कहा कि जनपद में प्रवासी मजदूर भी आएंगे इस पर निगरानी समिति देखरेख करेंगे तथा उनके टेस्टिंग आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने मीटिंग में न जुड़ने पर विभिन्न अधिकारियों पर नाराजगी जताई तथा कहा कि इसमें सभी लोग अवश्य जुड़े । उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारीगण 2 दिन में मतदान केंद्रों का सत्यापन करालें जहां कहीं भी अवस्थाएं हैं उसे दुरुस्त कराएं उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षमा नहीं की जाएगी।
उन्होंने बीडीओ को निर्देशित किया कि सेक्रेटरी ग्राम पंचायत अधिकारी, एडीओ पंचायत आदि द्वारा बूथों का निरीक्षण जियो टैग फोटो अवश्य उपलब्ध कराएं तथा प्रमाण पत्र में जियो टैग फोटो सलंग्न करेंगे।मीटिंग में आने में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।