कानपुर

कानपुर नगर में प्रधान पद का पूरा रिजल्ट, ब्लॉकवार विजेताओं की सूची देंखे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा रविवार से खुलना शुरू हुआ तो कोई जीतकर जश्न में डूब गया तो कोई मायूस होकर हार होने का कारण तलाशता रहा।

कानपुर,अमन यात्रा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गणना जारी है लेकिन देर रात ग्राम प्रधान के 590 पदों में से 256 के परिणाम आ गए। बाकी के परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद है। बिल्हौर विकासखंड के अनेई ग्राम सभा में प्रधान पद पर दीप्ती त्रिवेदी व सुधा बाजपेई को बराबर-बराबर 454 वोट मिले तो लाटरी निकालकर परिणाम निकाला गया। पूरा ग्रामसभा में प्रधान पद के प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी बीके तिवारी को 990 वोट तो खजुरी में विपिन कटियार ने कमलेश कटियार को 958 वोट से हराया है। सरसौल की मथुराखेड़ा में राघवेन्द्र यादव लगातार तीसरी बार विजयी हुए हैं तो राघवेन्द्र ने भी जीत की हैट्रिक लगाई है। आइए देखते हैं प्रधान पद पर ब्लॉकवार विजेताओं की सूची…।

बिधनू ब्लाक : रामखेड़ा से शिवदेवी, सेन पश्चिम पारा से लालमन (काजल किरण), जरकला से हरि नारायण, उदयपुर से शिवपाल, कुरियां से अनिल कुमार, बाजपुर से राजेन्द्र प्रसाद, कठोगर से समर सिंह, उरियारा से वीर सिंह यादव, हरबशपुर से पूजा, जामू से जनार्दन सिंह, संभुआ से चंद्रजीत ने जीत दर्ज की। ऐती से शिवनारायण, कुरौना से बहादुर नराग से रामप्रकाश, कोरियां से अनिल कुमार, धुरवाखेड़ा से सीमा, सेनपुरव पारा से रामनरेश, बकौली से सरोज, कसिगवां से योगेंद्र, हाजीपुर से विवेक, गुमराही से सुनील, हाथीपुर से रूपरानी, दलेलपुर से गीता, सपई से अनुज कुमार ने जीत दर्ज की।

सरसौल ब्लाक : नागापुर से राधा सिंह, सेमरुवा से विनय प्रताप सिंह, खुजौली से रेखा देवी, खोजऊपुर से लक्ष्मीनारायण साहू, नेवादा बौसर से समरजीत यादव,बांबी भीतरी से प्रदीप कुमार, अखरी से रमेश यादव, मडि़लवां से रामबाबू उत्तम, भदासा से बिट्टन देवी, तिवारीपुर से रामप्रसाद, महुआगांव से रोशनी, हाथीगांव से अमरजीत, तिरमा से उमाशंकर यादव, विपौसी से राहुल कुमार, बेहटा सकठ से सूर्य प्रकाश यादव, मथुराखेड़ा से राघवेन्द्र सिंह, थरेपाह से शेष कुमार तिवारी,सुभौली से किरन पांडेय, सेमरझाल से तेज नरायन सविता, नरायनपुर से सोनम, बारादरी से पिंकी कुरील , पाली खुर्द से विनोद सिंह, ऐमा से सीतेश मिश्रा, रायपुर से प्रवीन सिंह,नरौरा इस्लामुल हक, कमालपुर से नीलम सिंह, ताजपुर से अरुणा देवी, महोली से धनीराम वर्मा, सरसौल की सवाइजपुर से ग्राम प्रधान पद हेतु राधा सिंह एक हजार मतों से विजयी घोषित किए गए। अमौली से रीतेश सिंह जीते।

घाटमपुर ब्लाक : बीबीपुर से मंगल सिंह, अज्योरी से मनोज कुमार, गोपालपुर से विमल कुमार, कोहरा से राघवेंद्र सिंह, मेहरअलीपुर से सुमित कुमार, गुच्चुपुर से राम देवी, स्योदी ललईपुर से शत्रुघ्न सिंह, अमौली से रामकरन सिंह, सरगांव से निधि देवी, डोहरू से विमला, बेंदा से बलवान सिंह, घुघुवा से विमला देवी, कटरी से प्रहलाद सिंह, रामपुर से अनुसुइयां, असवार मऊ से महावीर प्रसाद, भदरस से जयनरायन, बीरपुर से रखा सिंह, जाजपुर से नीरज सिंह, लौकहा से अजब, बरीपाल से आरती देवी, मेधरी से राधेध्याम, रेउना से रजनी देवी, डोभा से अनीता, मखौली से विमल सचान, कोटरा से सीता, गड़ाथा से आरती देवी, सजेती से उॢमला, सखापुर से सुशील कुमार जीते।

पतारा ब्लाक : मूसेपुर से मनीषा देवी, मछैला से शैलेंद्र सिंह सचान, मिरानपुर से मणिशंकर, रतनपुर से रामचंद्र, ककरहिया से जय प्रकाश, सिरोह से नीरज कुमार, कठीपुर से मीना वर्मा, आगापुर से बीनादेवी, सराय से शिव देवी, रायपुर से कविता, बरनांव से रानी देवी, भदेवना से विमला देवी, पहेवा से सुमन, दिवली से उदित कुमार, केवडिय़ा से उमा भारती, मिर्जापुर से राजेश, खेमपुर से जयराम सिंह, तेजपुर से अर्चना देवी, दुरौली से दीक्षा, छाजा से अनुज कुमार, बरौली से रन्नो, बारादौलतपुर से कृष्णचंद्र जीते।

भीतरगांव ब्लाक : चतुरीखेड़ा से अमर पाल, बेरीखेडा से गीता देवी, पसेमा से महेंद्र यादव, मोहम्मदपुर से ब्रजेश कुमार, असेनिया से रमाकांत, सचौली से राघवेंद्र यादव, वीरनखेड़ा से शिव देवी, हुसैना से मोहित सिंह, मेहरौली से कालिका प्रसाद, देवपुरा से संगीता, बिरसिंहपुर से विश्वदीप (मोनू) अवस्थी, चिरली से उॢमला देवी, महोलिया से रामबाबू , तेलियावर से राजेश कुमार, गूजा से लक्ष्मी, गाजीपुर से बड़कऊ बाल्मीक, बरिगांव से रश्मि बाजपेई, अकबरपुर बरुई से सतीश चंद्र, मडेपुर से विवेक अवस्थी, पालपुर से वीरेंद्र सिंह, भेलसा से अनुज कुमार, नेवादा उजागर से मधुलिका सिंह, दौलतपुर से कमलेश विष्वकर्मा, देवसड से उदय नारायण, दौलतपुर नर्वल से गीता देवी, सिहुपुर से छेदनिया, कर्चुलीपुर से मलखान सिंह, बैजुपुर से विश्वजीत, शाहपुर से धनराज,बिरहर से उमा देवी, हरबंशपुर से देश राज, तिवारीपुर पंकज शुक्ला विजेता बने।

कल्याणपुर ब्लाक : गढ़ी कानपुर से अजीत पासवान, कटरी लोधवाखेडा श्रीमती निर्मला देवी, नकटू से काजल, परगही बांगर से पूनम सिंह, सिंहपुर कछार से श्रीकांत त्रिपाठी, हृदयपुर से रूपराम, ईश्वरी गंज से संतोष कुमार, सुरार से पंकज यादव, भौती प्रतापपुर से बीनू, पतरसा से शिव देवी, धरमंगदपुर से रेनू देवी, मकसूदाबाद से नरेंद्र कुमार, गोपालपुर से कुसमा , बैकुंठपुर से बलवीर सिंह, कटरी शंकरपुर सराय से मौसमी भी विजयी हुईं।

शिवराजपुर ब्लाक : गोपालपुर से शिवम कटियार, गौरी अभय पुर से मीनू तिवारी, मुंहपोछा से बलराम यादव,काकू पुर रब्बन से अंबरीश बाजपेई, जादेपुर से श्रवण कुमार मिश्रा चुनाव जीते। काकूपुर सीताराम से राजेश दिवाकर, रामपुर सखरेज से सरवन,बिकरू से मधु कमल,दिनकरपुर से सतीश कुमार, मधई निवादा से कैलाश, उत्तरी से सुभाष पाल,निसोन से सुशील, भीटी से रीता देवी,काकूपर निहाल से नन्ही देवी, हिंदूपुर से शेरा धानाविक, कुंवरपुर से पुनीत शर्मा, कुर्मी खेड़ा खुर्द से बृजेश सिंह जीते ।

 

चौबेपुर ब्लाक : सुनोढ़ा से रानी देवी, बिरेचामऊ से आलोक कुमार, निगोहा से राहुल सिंह जीते। खरगपुर से रामेंद्र तिवारी,विरोहा से रामादेवी,बंनसठी से मुन्नी देवी,पेम से कंचन, तरी पाठकपुर से शिवराज भास्कर,वाजिदपुर से राम अवतार, जरारी से कौशल किशोर, मालों से छोटे चौरासिया,क्योना से शिवदयाल, शेरपुर बेरा से सुरेश सिंह, महाराजपुर से गुड्डी यादव, चौबेपुर से अरबिंद यादव,पचोर से चन्द्रपाल, प्रधानपुर से राजा सिंह जीते।

 

बिल्हौर ब्लाक : अरौल से सुमन सिंह, बैड़ी अलीपुर से अनीता, बरंडा से राजेश पाल, बरौली से विजय कुमार, बेदीपुर से स्नेह लता पाल, भीटीहवेली से संदीप सिंह, बीबीपुर से सुनीता कटियार, चौबिगही शिकोहाबाद से रामजीवन, ददिखा से प्रिया कटियार, देवीपुर सराय से विद्या देवी, हसौली काजी गंज से दीपचंद, खजुरी से विपिन कटियार, लालपुर से अतुल कुमार नसिरापुर से रामेंद्र कटियार, पूरा से अभिजीत सिंह, राढ़ा से शॢमला, राधन से मुकेश कश्यप, रौगांव से वंश रानी, सैबसू से विमलेश मिश्रा, शाहमपुर कोट से उमा, सुभानपुर मुरादनगर से श्याम बिहारी ने जीत दर्ज की।

ककवन ब्लॉक : ककवन से राजू कुमार, फत्तेपुर से गुड्डी देवी, गढ़ेवा से हिमांशी देवी, उट्ठा से अनिरुद्ध सिंह, इब्राहिमपुर रौंस से अनिल कुमार, सिहुरादारासिकोह से विजय कुमार, देवहा से तारावती, शाहपुर दूलू से सीमा देवी, मुनौवरपुर से सुनीता देवी, मैंदो से रामदेवी, मौजमपुर से राजकरन सिंह ने जीत दर्ज की।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button