कानपुर

NRC में मारे गए लाेगों को ओवैसी ने बताया शहीद, मुसलमानों को कहा- वोट बैंक पार्टी

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रविवार को जनसभा को संबोधित करने के लिए जाजमऊ पहुंचे हैं। तेल मिल कंपाउंड के पास ग्राउंड में लोगों को संबोधन शुरू करते ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधा।

कानपुर, अमन यात्रा   आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रविवार को जनसभा को संबोधित करने के लिए जाजमऊ पहुंचे हैं। तेल मिल कंपाउंड के पास ग्राउंड में लोगों को संबोधन शुरू करते ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एनआरसी प्रोटेस्ट में मारे गए लाेगों को शहीद बताया। कहा कि यह आमसभा उन्हीं शहीदों को समर्पित है।जिन लोगों ने भी उन लोगों को मारा है, वे सभी तबाह हो जाएं।  जनसभा में आए लोगों से अपील करते हुए वे बोले कि विधानसभा चुनाव में मजलिस के उम्मीदवार को ही जिताएं। वहीं मोदी-योगी और पूर्ववर्ती सरकारों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि पार्टियों ने मुस्लिमों के साथ इंसाफ नहीं किया है। जिसके पास ताकत हाेती है उन्हें सुना जाता है। वहीं, उन्हाेंने राजनीतिक पार्टियों की नजर में मुसलमानों को वोट बैंक पार्टी होने की संज्ञा दी।

pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button