वाराणसीउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के साथ वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, करेंगी किसान न्याय रैली

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में प्राण फूंकने की तैयारी में लगीं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनावी शंखनाद करेंगी।

वाराणसी, अमन यात्रा । उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में प्राण फूंकने की तैयारी में लगीं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनावी शंखनाद करेंगी। प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में पार्टी की किसान न्याय रैली में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पहुंची हैं।

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बाबतपुर पर प्रियंका गांधी वाड्रा तथा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया गया है। यह दोनों नेता किसान आंदोलन के समर्थन में यहां के जगतपुर इंटर कालेज मैदान में रविवार दोपहर एक बजे से किसान न्याय रैली संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा तथा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे बाबा श्री काशी विश्वनाथ दरबार जाकर विधि-विधान से दर्शन-पूजन करने के बाद मां कूष्मांडा के दर्शन कर सभास्थल जगतपुर पहुंचेंगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया है। भूपेश बघेल इन दिनों प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ उत्तर प्रदेश में बेहद सक्रिय हैं। इनके साथ पार्टी के सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा भी उत्तर प्रदेश में जमे हैं।

jagran

मंच पर होंगे पार्टी के वरिष्ठ नेता

प्रियंका वाड्रा के साथ मंच पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा के पूर्व सदस्य प्रमोद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, प्रदीप जैन आदित्य, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, बाजीराव खाड़े, पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्र, पूर्व विधायक अजय राय, विधायक आराधना मिश्रा, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे रहेंगे।

जगतपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी। इसके बाद एयरपोर्ट के वेटिंग हाल में प्रियंका पार्टी के वरिष्ठ स्थानीय नेताओं से मुलाकात कर पूर्वांचल में चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगी। रैली में वाराणसी समेत पूर्वांचल के दस जिलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button