आधार कार्ड में बदलवानी है फोटो तो ऐसे कराएं ये काम, मामूली सा है खर्च
12 अंकों वाला आधार कार्ड देश में ऐसा डॉक्यूमेंट बन चुका है जो लगभग सभी सरकारी कामों में इस्तेमाल होता है और ये हर भारतीय की डिजिटल पहचान होता है. हाल ही में खबर आई थी कि कि कई देश अब इस डिजिटल पहचान के माध्यम को अपनाने के लिए तैयार हैं.
सही तरीके से अगर आपकी फोटो आधार में नहीं लगी है या ब्लर हो, ज्यादा काली हो या अन्य कोई समस्या हो तो आप फोटो बदलवाने के बारे में सोच सकते हैं. यूं तो आधार में कई काम ऑनलाइन तरीके से हो जाते हैं लेकिन इसमें फोटो बदलवाने के लिए आपको आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर जाना होगा.
जानें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
सबसे पहले आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर जाएं और बायोमीट्रिक पहचान को वैरिफाई कराएं.
बायोमीट्रिक पहचान बदलवानी है तो आधार की वेबसाइट (UIDAI) से एक फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसमें जरूरी कॉलम को भरना होगा.
इस फॉर्म को पास के आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर जमा कराएं.
इस फॉर्म को जमा कराने के बाद UIDAI का अधिकारी आपकी इंफॉर्मेशन को वैरिफाई करेगा और नया फोटो खींचेगा.
आपका रिकॉर्ड अपडेट हो गया है इसकी एक एक्नॉलेजमेंट रसीद ले लें.
क्या है इस सर्विस का चार्ज
आधार में फोटो बदलवाने के लिए आपको 100 रुपये + जीएसटी का शुल्क देना होगा.
कितने दिनों में मिलेगा अपडेटेड आधार
आपको फोटो खिंचवाने से 90 दिन (3 महीने) के अंदर नई फोटो वाला आधार UIDAI की वेबसाइट से मिल जाएगा. एकनॉलेजमेंट की रिसीट से आधार अपडेट होने की जांच कर सकते हैं. बता दें कि आधार सेंटर पर जब तस्वीर खिंचवाने जाएंगे तो अपने आधार के अलावा आपको कोई और डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी.