तीसरे चरण के रण के लिए अखिलेश तैयार, कल धुआंधार प्रचार, हाथरस, एटा और फिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश में सियासी पारा हाई है, पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को होनी है. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीसरे चरण के रण के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

लखनऊ,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश में सियासी पारा हाई है, पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी को होनी है. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीसरे चरण के रण के लिए तैयारी शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का हाथरस, कासगंज, एटा और फिरोजाबाद दौरा कल होना है. तीसरे चरण के तहत होने वाले मतदान वाले क्षेत्रों के लिए वो प्रचार करने के लिए यहां जा रहे हैं.
अखिलेश यादव कल सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से हाथरस के लिए रवाना होंगे. शाम तक कासगंज, एटा और फिरोजाबाद में भी सपा मुखिया चुनावी जनसंपर्क करेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव देर शाम तक लखनऊ वापस आएंगे. चुनावी प्रचार के बीच अखिलेश यादव इन दिनों खासे व्यस्त हैं.
तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, और महोबा चुनाव होना है. जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण की 59 विधान सभा सीटों में 15 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
तीसरे चरण में कुल 2,15,75,430 (दो करोड़ पन्द्रह लाख पचहत्तर हजार चार सौ तीस) मतदाता हैं. इसमें 1,16,12,010 पुरूष, 99,62,324 महिलाएं और 1,096 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.