महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में लगा भक्तों का तांता
महाशिवरात्रि के पर्व के अवसर पर कालपी में भक्तों के जयकारों के बीच सांकेतिक शिव बारात निकाली गई।

कालपी,अमन यात्रा। महाशिवरात्रि के पर्व के अवसर पर कालपी में भक्तों के जयकारों के बीच सांकेतिक शिव बारात निकाली गई। रास्ते में जगह-जगह समाजसेवियों व व्यापारियों ने शिवबारात का स्वागत किया गया।
मंगलवार की दोपहर माँ वनखण्डी देवी मंदिर के महंत जमुनादास के सानिध्य में परंपरागत धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ शिवबारात शुरू हुई। शिव बारात में चल रहे एक खुले वाहन में भगवान शिव का जगह जगह पूजन किया गय।
वहीं बम बम भोले के जयकारों के साथ दो डीजे वाहनों पर भक्तगण जमकर झूमे। शिवबारात का रास्ते में जगह-जगह समाजसेवियों व व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया। शिवबारात टरननगंज बाजार, नगर पालिका तिराहा, फुलपावर चोराहे, दुर्गा मंदिर चौराहा, रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद बैंक, खोवा मंडी होती हुई शिव बारात का समापन शाम को माँ वनखण्डी देवी मंदिर आलमपुर में हुआ।
शिवबारात में भारत सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, अजीत सिंह यादव, ब्रजेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, जगत यादव, देवेंद्र गुप्ता, यतेंद्र राजावत, बलवीर सिंह चौहान एवं अखिलेश पुरवार आदि सैकड़ों लोग,भारी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ राम सिंह, कोतवाल सन्तोष सिंह, एसएसआई नन्हेलाल के अलावा कदौरा, चुर्खी सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रहा। खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.