उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
मिशन प्रेरणा को अधिकारीगण बनाएं प्रभावी, लापरवाही पर होगी कार्रवाई’ : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन प्रेरणा को प्रभावी बनाने के लिए सार्थक कदम उठाएं। जिन अधिकारियों को जो लक्ष्य विद्यालय निरीक्षण के दिए गए हैं उन्हें अवश्य पूरा करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कायाकल्प योजना के तहत जहां कहीं भी निर्माण कार्य धीमा चल रहा है, उसे शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए। कहीं से भी शिथिलता प्रदर्शित न की जाए।
उन्होंने कहा कि मिशन प्रेेरणा की गतिविधियों को प्रभावी बनाते हुए प्रेरक जिला बनाए जाने के लिए जिम्मेदार सार्थक पहल करें। खंड शिक्षा अधिकारी भी प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए अपने स्तर से प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए अपने लक्ष्य को पूरा करें। ब्लॉक स्तरीय टॉस्क फोर्स को भी सक्रिय किया जाए। जहां कहीं भी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, उसे जिम्मेदार तीव्र गति से पूरा कराना सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, जिला स्तरीय अधिकारी गण, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।