उत्तरप्रदेशजालौन

नाजिर का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

जालौन (उरई) प्रदेश सरकार भले ही भ्रष्टाचार को समाप्त करने के दावे कर रही हो। लेकिन हकीकत यह है कि भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नगर में तहसील की नाजिर का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इसका जालौन एसडीएम ने संज्ञान लेकर मामले की रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। तहसील कार्यालय में नाजिर के पद पर भानुमति की तैनाती है। नाजिर भानुमति के पास 5 पटल हैं। जिसमें बख्शी, डब्ल्यूबीएम एवं नकल देने का काम है। शनिवार की शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें नाजिर के पास लोगों की भीड़ इकट्ठी है। जहां किसान अपना अपना काम कराने के लिए लाइन में खड़े हुए हैं वीडियो में दिख रहा है कि नाजिर उनसे सुविधा शुल्क लेकर काम कर रही हैं। आरोप है कि जो किसान नकल निकलवाने के लिए आते हैं, उनसे नाजिर द्वारा रिश्वत की मांग पहले की जाती है, तब कहीं जाकर नकल दी जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। उक्त संदर्भ में तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में उन्हें जानकारी हुई है। मामले की जांच एसडीएम महोदय द्वारा की जा रही है।

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button