किसान दिवस में सीडीओ सौम्या ने की अध्यक्षता, किसानों की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण के दिये निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में आज दिनाँक 15.06.2022 को विकास भवन सभागार माती में किसान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान दिवस में किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है.
- किसान दिवस के अवसर पर किसानों की समस्याओं का निस्तारण गुणवतापूर्ण किया जाए:-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में आज दिनाँक 15.06.2022 को विकास भवन सभागार माती में किसान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान दिवस में किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है जिससे किसानों में उत्साह है, उन्होंने कहा कि रैन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से वर्षा जल को संरक्षित करना है इसी प्रकार किसानों द्वारा स्प्रे सिंचाई के माध्यम से जल को भी संरक्षित किया जा जाये, उन्होंने किसानों से कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम 21 जून तक चलाया जा रहा है इसमें सभी किसान भाई योग कर अपनी फोटो आयुष कवच ऐप पर अवश्य अपलोड करें, इसी प्रकार हर घर तिरंगा लगाये जाने का कार्यक्रम भी चल रहा है इसमें भी सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।
किसान समाधान दिवस में विनोद कुमार यादव, उप कृषि निदेशक कानपुर देहात ने जनपद में गठित कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) द्वारा जनपद में की जा रही विभिन्न कृषि से सम्बन्धित कृषि कार्यो, खाद्य प्रकरण प्रसंसकरण, बीज विद्यायन आदि में सराहनीय योगदान दे कर जनपद को गौरवान्वित कर रहे है तथा कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं में कृषको को देय अनुदान की धनराशि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। खेती में बढ़ती हुई लागत को कम करने के लिए नैनो यूरिया के प्रचार- प्रसार पर जोर दिया तथा इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन तकनीकी के भी प्रचार- प्रसार के आवश्यकता पर जोर दिया। डा० उमेश कुमार गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी कानपुर देहात ने जनपद में बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता उवं वितरण में किसी भी प्रकार की, कमी नहीं होने पायेगी। सुभाष चन्द्रा जिला उद्यान अधिकारी कानपुर देहात ने उद्यान विभाग में उपलब्ध कराई।
पवन कुमार सिंह सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई ने विभाग में संचालित बोरिंग आदि के विषय में विस्तृत जानकारी कृषको को उपलब्ध करायी, अशोक कुमार सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी धर्मगढ़ बाबा कृषक प्रो० क० लि० मनकापुर धान की प्रजाति कान्ति का बीज. विद्यायन कर कृषकों को बाजार मूल्य से कम दाम पर बीज उपलब्ध करा रहे है साथ ही आपने 25, हे० गेहूँ के बीज का भण्डारण ग्रहण किया है जिसका बीज विद्यायन कर आगामी मौसम में कृषकों को बीज उपलब्ध करा देगें। राहुल सचान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रघुवंश एग्रोटेक फार्मर प्रो० क० लि० गौरपाठक ने एफ०पी०ओ० के माध्यम से पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेन्ट पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया, बोयलिंग द्वारा चावल निकालना पेठा बनाना, खोया बनाना, गुड बनाना, तेल निकालना आदि कार्य गोबर गैस प्लान्ट की स्थापना कर उनको बायोगैस से संचालित कर रहे है इस प्रकार इन पदार्थों की गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए कम लागत पर अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। फूल सिंह, गोपाल गौशाला समिति माधवधाम जसापुर झींझक ने योग एवं गौशाला आधारित प्राकृतिक खेती के विषय में कृषकों को विस्तृत जानकारी, प्रदान की जो गुणवत्ता से परिपूर्ण मनुष्यों के स्वास्थ्य के लिए अनुकूल, पर्यावरण हितैषी अधिक आय देने वाली है। गेहूँ की वह किस्में जैसे आर०आर०-21 के 64 आदि प्रजातियाँ जो विलुप्त होने की कगार पर है उनका सम्बर्धन कर रहे है।
ये भी पढ़े- चालक वाहन चलाते समय सड़क के सम्पूर्ण नियमों का पालन करें : जिलाधिकारी
जीवामृत, धनजीवामृत, बीजामृत, अमृतपानी आदि को बनाकर इच्छुक कृषको को निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अभिषेक सिंह चौहान रनियां कानपुर देहात ने मुर्गा की प्रजाति कडकनाथ को पाल रहे है तथा बाजार में इसकी मॉग अधिक होने एवं उत्पादन कम होने के कारण बाजार में अधिक मूल्य है। जितेन्द्र मोहन श्रीवास्तव सचिव खेडाकुर्सी किसान उत्पादन प्रोडयूसर क० लि० मुख्यालय औरंगपुरहदेया रसूलाबाद कानपुर देहात ने किसानों के हितों के लिए फूड प्रोसिंग प्लान्ट लगाया है जिसमें कपिलेश्वर मलासों का निर्माण हो रहा है (हल्दी, मिर्चा धनियाँ, गरम मसाला सब्जी मसाला व मल्टीपरपज रायता मसाला) 100 प्रतिशत शुद्धता के साथ निर्माण कार्य व बिकी किया जा रहा है। शैलेश सिंह राजावत बहेरी ऊमरी डेरापुर कानपुर देहात ने उन फलों की खेती यथा आडू, अंजीर, मौसमी सेव, बारहमासी आम जर्मनी के आम एवं दक्षिण भारत के आम की प्रजातियाँ की जा रही है। इस मौके पर अधिकारीगण एवं कृषक भाई उपस्थित रहे।