सीएसजेएमयू और गुरू तेग बहादुर हॉस्पिटल के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और गुरू तेगबहादुर हॉस्पिटल लाजपत नगर कानपुर अब एक साथ मिलकर कार्य करेंगे।
- दीक्षा के साथ दवा को जोड़ने का यह पहल सराहनीयः प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी
कानपुर,अमन यात्रा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और गुरू तेगबहादुर हॉस्पिटल लाजपत नगर कानपुर अब एक साथ मिलकर कार्य करेंगे। इस संबंध में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से शुक्रवार को दोनों संस्थानों के मध्य एक मेमोरैण्डम आफ अण्डरस्टैण्डिंग पर हस्ताक्षर किया गया। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि आने वाले समय में यह मेमोरैण्डम आफ अण्डरस्टैण्डिंग दोनों संस्थाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। छात्र विभिन्न विधाओं में समाज की सेवा के दृष्टिगत कई नयी तकनीकों से अवगत होंगे। इस समझौते से दीक्षा और दवा दोनों को एक साथ जोड़ने का एक बेहतरीन प्रयास हुआ है।
गुरू तेग बहादुर हॉस्पिटल, कानपुर के निदेशक डा0 दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि यह मेमोरैण्डम आफ अण्डरस्टैण्डिंग संस्थान के विद्यार्थियों एवं जन सामान्य सभी के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा।
स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस के निदेशक डा0 दिग्विजय शर्मा ने बताया कि उनके लिए यह हर्ष का विषय है कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर का शैक्षणिक अनुबंध मेमोरैण्डम आफ अण्डरस्टैण्डिंग गुरू तेग बहादुर हॉस्पिटल के साथ हो रहा है। हॉस्पिटल की ओर से विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवं छात्रों के लिए चिकित्सा सुविधाओं से लेकर दवाइयों में भी छूट प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो0 सुधांशु पाण्डिया, सी.डी.सी. डायरेक्टर डा0 राजेश कुमार द्विवेदी, डा0 प्रवीन कटियार, डा0 वर्षा प्रसाद ,चन्द्रशेखर कुमार, डा0 कौशलेन्द्र कुमार पाण्डेय, डा0 राम किशोर, आदर्श कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।