सास पर लगा अपनी ही प्रधान बेटी का अपरहण कराने का आरोप, दामाद ने कराया मामला दर्ज
बीते शनिवार को अपनी सास के विरुद्ध अपनी ग्राम प्रधान पत्नी का एक व्यक्ति द्वारा अपहरण कराए जाने की रिपोर्ट बरौर थाने में दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछताछ भी कर रही है।

बरौर,ब्रजेन्द्र तिवारी । स्थानीय कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने बीते शनिवार को अपनी सास के विरुद्ध अपनी ग्राम प्रधान पत्नी का एक व्यक्ति द्वारा अपहरण कराए जाने की रिपोर्ट बरौर थाने में दर्ज कराई थी. इस पर पुलिस संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछताछ भी कर रही है। बीते शनिवार को स्थानीय कस्बा निवासी छोटेलाल के पुत्र सुरजीत कुमार ने बरौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी कोमल कश्यप वर्तमान में ग्राम पंचायत बरौर की ग्राम प्रधान है बीती 15 जून की सुबह लगभग 10.30 बजे वह अपनी पत्नी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के रूप में पंचायती राज विभाग के कार्य हेतु लखनऊ गया हुआ था तभी उसकी सास सुमन कश्यप पत्नी रमेश कुमार का फोन उसके पास आया.
उसने उसकी लोकेशन के बारे में उससे पूंछा जब देर रात्रि वह घर पहुंचा तो उसे पता चला कि उसका सीटीवीटी कैमरा बंद पड़ा था जब उसने कैमरे की जांच की तो पता चला कि कैमरा सुबह 10.30 बजे से बंद था उसे अपनी ग्राम प्रधान पत्नी के घर पर न मिलने के कारण उसने उसकी बहुत तलाश की लेकिन कुछ पता न चल सका बीती 17 जून को उसे पता चला कि उसकी सास सुमन देवी ने स्वयं अपनी पुत्री का अपहरण सुल्तानपुर जिले के रहने वाले सुंदरम शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला के हांथों करवा करवा दिया है उसकी पत्नी घर से करीब पांच लाख रुपए के गहनें समेत नगदी भी अपने साथ ले गई है तथा बैंक द्वारा खाते से भी कुछ रुपए निकाले गए हैं .
उसने प्रार्थना पत्र में उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका भी जताई है तथा पुलिस से शीघ्र ही पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है वहीं पुलिस शक के आधार पर कुछ संदिग्धों को लाकर पूंछताछ भी कर रही है। इस बाबत थाना इंचार्ज शिवशंकर सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.