भीषण गर्मी और उमस के बीच मानसून ने दी दस्तक, मिली राहत
कई दिनों से जारी भीषण गर्मी और उमस के बीच इस क्षेत्र में आज मंगलवार को हुई गरज के साथ हल्की वर्षा के साथ मानसून ने दस्तक दे दी है. दोपहर बाद अचानक हुई इस वर्षा से जहां तापमान में काफी गिरावट आई वहीं भीषण गर्मी और उमस से तर बतर हो रहे लोगों को राहत मिली है.
पुखरायां, रामसेवक वर्मा : कई दिनों से जारी भीषण गर्मी और उमस के बीच इस क्षेत्र में आज मंगलवार को हुई गरज के साथ हल्की वर्षा के साथ मानसून ने दस्तक दे दी है. दोपहर बाद अचानक हुई इस वर्षा से जहां तापमान में काफी गिरावट आई वहीं भीषण गर्मी और उमस से तर बतर हो रहे लोगों को राहत मिली है.
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में विगत 3 दिन से उत्तर-पूर्व हवाएं चल रही थी और आसमान में कभी अधिक और कभी कम बादल घूम रहे थे l इस बीच तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान थे. मौसम का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के इर्द-गिर्द चल रहा था. मौसम में नमी की मात्रा बढ़ जाने के कारण उमस से हाल बेहाल लोग पसीने से तरबतर हो रहे थे.
आज मंगलवार को दोपहर बाद पूर्वी हवाओं के साथ आसमान में बादल आने शुरू हो गए l धीरे-धीरे बादल सघन होते गए और 3:00 बजे के बाद तेज गरज के साथ वर्षा शुरू हो गई l हालांकि पानी बहुत अधिक तो नहीं बरसा लेकिन अचानक हुई इस वर्षा और अधिक बादल छाए रहने से मौसम का तापमान काफी गिर गया जिससे लोगों ने भीषण गर्मी और उमस से राहत की सांस ली है l शाम 5:00 बजे के बाद फिर से रिमझिम बारिश शुरू हो गई.